हीट वेव के कारण हज पर गए 98 भारतीय समेत 1300 लोगों ने गंवाई जान, नई जानकारी सामने आई
Makkah में इस हफ्ते तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था.
सऊदी अरब में हज के लिए गए 1300 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. इनमें 98 भारतीय भी हैं. सऊदी अरब में भीषण गर्मी के कारण मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुनिया भर से लाखों मुसलमान हर साल हज करने मक्का पहुंचते हैं. इस साल करीब 18 लाख लोग हज में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन हीट वेव के कारण इस साल स्थिति वीभत्स हो चुकी है. वीडियो देखें.