The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gujarat man cut off his own fi...

नौकरी से बचने के लिए शख्स ने काटीं अपनी ही उंगलियां, पुलिस को सुनाई दूसरी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

Gujarat के Surat में एक शख्स ने काम से बचने के लिए अपनी ही उंगलियां काट डालीं. इसके बाद शख्स ने पुलिस से जाकर बताया कि उसके हाथ की उंगलियां गायब हो गई हैं. बाद में पुलिस जांच में सच्चाई पता चली.

Advertisement
GUJARAT SURAT To avoid job, a man cut off his own fingers
नौकरी से बचने के लिए अपनी उंगलियां काट ली (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 13:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

काम से बचने के लिए आदमी क्या नहीं करता? बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टियां लेता है. दोस्त की शादी का बहाना बनाता है, एक्सीडेंट का बहाना बनाता है. लेकिन इस शख्स ने काम से बचने के लिए जो किया है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे! दरअसल, गुजरात के सूरत (Gujarat) में एक शख्स ने काम से बचने के लिए अपनी ही उंगलियां काट डाली. इसके बाद शख्स ने पुलिस से जाकर बताया कि उसके हाथ की उंगलियां गायब हो गई हैं. बाद में पुलिस जांच में सच्चाई पता चली.

पुलिस को ऐसे हुआ शक

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, गुजरात के सूरत में रहने वाला मयूर तारापारा (Mayur Tarapara) अपने रिश्तेदार की हीरा फर्म में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर को प्रकाश ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि उनके बाएं हाथ की उंगलियां गायब हो गई हैं. उनके शुरुआती बयान के मुताबिक, घटना घटित होने की रात में वे सूरत में वेदांत सर्किल के पास अपने दोस्त का इंतज़ार कर रहे थे. एक घंटे बाद जब उनका दोस्त नहीं आया, तो उन्होंने घर जाने का फ़ैसला किया. उन्होंने बताया कि रास्ते में जब वे एक जगह रूके तो उन्हें चक्कर आने लगा और वे बेहोश हो गए. उन्होंने दावा किया कि जब उन्हें होश आया, तो उनके बाएं हाथ की चार उंगलियां गायब थीं.

इसके बाद प्रकाश ने एक दोस्त से मदद मांगी, जो उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया. डॉक्टरों ने उसकी कटी हुई उंगलियों का इलाज किया और उसे उसी दिन डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद प्रकाश ने पुलिस से संपर्क किया. 

जांच में पुलिस को उस जगह से कोई खून के निशान या कोई दूसरे सबूत नहीं मिले, जहां प्रकाश ने घटना घटित होने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस को प्रकाश की कहानी पर शक हुआ और कुछ दिनों में ही सूरत क्राइम ब्रांच ने सच्चाई खोज निकाली.

‘रिश्तेदार का शोरूम’ और ‘पिता का दबाव’

DCP भावेश रोजिया ने बताया कि मयूर तारापारा ने अपनी उंगलियां काटने की बात कुबूल की है. उसने चाकू खरीदा और पूरी प्लानिंग के साथ इस काम को अंजाम दिया. DCP के मुताबिक, प्रकाश ने बताया कि उसके ऊपर काम का काफ़ी दबाव था. वह अपने एक रिश्तेदार के ज्वैलरी शोरूम में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था और कथित तौर पर उसके पिता ने उसे काम जारी रखने के लिए मजबूर किया, जबकि वह ऐसा नहीं करना चाहता था.

पुलिस जांच में प्रकाश के मोबाइल लोकेशन डेटा से खुलासा हुआ. जिससे बाद उसने कुबूल किया कि उसने पहले तीन उंगलियां काटी और बाद में चौथी भी काट दी.

वीडियो: बुलंदशहर: बसपा की जगह भाजपा को वोट देने पर उंगली काटने वाले की सच्चाई जान लीजिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement