The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • grenade attack in srinagar exp...

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, संडे मार्केट के पास ब्लास्ट, 12 लोग घायल

ग्रेनेड अटैक के वक्त घटनास्थल पर काफी भीड़ थी. बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर स्थानीय लोग शामिल हैं.

Advertisement
grenade attack in srinagar
घटनास्थल पर सुरक्षा बल, जहां ग्रेनेड विस्फोट में 12 लोग घायल हो गए. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 21:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार, 3 नवंबर को ग्रेनेड हमला हुआ है. ये ग्रेनेड हमला TRC (टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर) दफ्तर के पास संडे मार्केट में हुआ. इस हमले में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की खबर है. 

आजतक के मीर फरीद की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेडियो कश्मीर क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर से ग्रेनेड फेंका गया था. ग्रेनेड हमले में घायल हुए 12 में से 10 लोगों के नाम सामने आए हैं. इन 10 घायलों के नाम मिस्बा, अज़ान कालू, हबीबुल्लाह राथर, अल्ताफ अहमद सीर, फैजल अहमद, उमर फारूक, फैजान मुश्ताक, जाहिद, गुलाम मुहम्मद सोफी और सुमैया जान हैं. 

आजतक के अशरफ वानी के मुताबिक संडे मार्केट में आमतौर पर काफी ज्यादा भीड़ होती है. ग्रेनेड अटैक के वक्त भी घटनास्थल पर काफी भीड़ थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. ये पता लगाया जा रहा है कि ग्रेनेड फेंकने वाला कौन था. 

एक दिन पहले ही यानी 2 नवंबर को श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर मारा गया है. इस आतंकी की पहचान उस्मान के तौर पर हुई है, जो घाटी में काफी समय से एक्टिव था और कई हमलों में शामिल था. ऑपरेशन के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, वहां आग लग गई थी और आसमान में घना धुआं उठते देखा गया.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, मंदिर में छिपे थे हमलावर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement