The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Greg chappell slams Critics Qu...

जिस ऑस्ट्रेलियन को हम पानी पी-पीकर कोसते हैं, उन्होंने बुमराह के एक्शन पर सवाल उठाने वालों को लपेट दिया!

IND vs AUS पर्थ टेस्ट में बुमराह के एक्शन को लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए. हालांकि सवाल उठाने वालों को अब पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर और भारत के कोच रह चुके ग्रेग चैपल ने गंदा सुना दिया है.

Advertisement
Jasprit Bumrah, IND vs AUS, Greg
जसप्रीत बुमराह की एक्शन को लेकर काफी सवाल उठाए गए (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
27 नवंबर 2024 (Published: 15:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). कैप्टन बुमराह. पर्थ टेस्ट में इंडियन पेसर ने ऑस्ट्रेलियन बैटिंग लाइनअप को घुटनों पर ला दिया. बुमराह ने इंडियन टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बुमराह के इस प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हुई. इंडिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक. लेकिन इस मैच के दौरान बुमराह के एक्शन (Bumrah Action) को लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए. और इन सवाल उठाने वालों को अब पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर और भारत के कोच रह चुके ग्रेग चैपल ने गंदा सुना दिया है.

चैपल के मुताबिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा,

“बुमराह के एक्शन को लेकर बकवास बातें बंद करें. यह अनोखा एक्शन है, लेकिन यह इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है. इस बारे में बात करना एक चैंपियन परफॉर्मर और इस खेल को नीचा दिखाता है.”

दरअसल, पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियन इनिंग 104 रन पर सिमट गई. इसी दौरान सोशल मीडिया पर अचानक से उनके एक्शन की काफी चर्चा होने लगी थी. कई लोगों की तरफ से इस पर सवाल उठाए गए थे. यूजर्स उनके एक्शन में चकिंग की शिकायत कर रहे थे. कुछ ऐसे पोस्ट के बारे में आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह से बेहतर बोलर, जिसने अपना आखिरी ओवर 110 साल पहले डाला था!

एक यूजर ने लिखा था,

“अगर कोई एक्सपर्ट हैं तो वो ये बताएं कि बुमराह का एक्शन लीगल क्यों है.”

जबकि एक और यूजर ने लिखा था,

“फॉक्स क्रिकेट की तरफ से बुमराह के स्लो मोशन टेक्निक का एनालिसिस हो रहा है और मैं देख पा रहा हूं कि बुमराह का हाथ मुड़ा हुआ है और वो चकिंग कर रहे.”

ऐसे ही कई और लोगों ने उनके बयान पर सवाल खड़े किए थे. इससे पहले साल 2022 में बिग बैश लीग के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के एक्शन को रिपोर्ट किया गया था. इस दौरान लोगों ने सवाल उठाते हुए बुमराह के एक्शन का भी जिक्र किया था. तब पूर्व इंग्लिश गेंदबाजी कोच इयान पोंट ने बुमराह के एक्शन को एक्सप्लेन किया था. उन्होंने समझाया था कि बुमराह की कलाई से कोहनी तक का हाथ सीधा है. नियम यह है कि कोहनी 15 डिग्री से अधिक नहीं मुड़नी चाहिए.

बात बुमराह के परफॉर्मेंस की करें तो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब फैन्स उम्मीद करेंगे कि सीरीज के बाकी बचे टेस्ट में भी बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे.

वीडियो: पर्थ में बड़ी जीत के बाद भी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को क्या वॉर्निंग दे गए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement