The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Greater noida farming ganja in...

ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में उगा रहा था गांजा, फिर सप्लाई का जो तरीका अपनाता था, वो जान आप हैरान रह जाएंगे!

Greater Noida की एक Society में अत्याधुनिक गांजा की खेती करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक इसकी सप्लाई के लिए डॉर्क वेब का इस्तेमाल कर रहा था.

Advertisement
Greater Noida, Ganja, Flat
ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में गांजा उगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
13 नवंबर 2024 (Updated: 13 नवंबर 2024, 13:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में आपने एक खबर सुनी होगी कि बेंगलुरु में एक कपल अपनी बालकनी में गांजा (Ganja in balcony) उगा रहा था. जिसकी खबर पुलिस तक पहुंच गई थी. अब ऐसी ही एक खबर ग्रेटर नोएडा (Ganja in Greater Noida Society) से सामने आई है. जहां के एक अपार्टमेंट में गांजा की खेती हो रही थी. फिर इसके सप्लाई के लिए होता था डॉर्क वेब का इस्तेमाल. फिलहाल ये आरोपी भी  पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की पार्श्वनाथ सोसायटी के एक अपार्टमेंट में प्रीमियम क्वालिटी के गांजा (OG) की खेती हो रही है. जिसके बाद बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम वहां पर पहुंची. जहां गमलों में लगे प्लांट प्रीमियम गांजे (OG) के पाए गए.  ऐसे में राहुल चौधरी नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घर के अंदर ही गांजे की खेती कर रहा था.  मेरठ के रहने वाले आरोपी राहुल चौधरी ने गांजा खेती के लिए कैलिफोर्निया से हाई क्वालिटी के 'OG' (ओजी) गांजे के बीज मंगवाए थे. इस बिजनेस को उसने और एडवांस बनाने के लिए हाईटेक एरोपोनिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया. जिसमें पौधे बिना मिट्टी के सिर्फ पानी, पोषक तत्व और विशेष प्रकार की कृत्रिम लाइट्स के जरिए उगाए जाते हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी डार्क वेब के माध्यम से इस प्रीमियम गांजे की सप्लाई करता था. पुलिस ने फ्लैट से खेती में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और कुछ नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस अवैध धंधे में और भी लोग शामिल हैं. पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि इस तरह की इंडोर फार्मिंग अपराध का एक नया तरीका है. इसके जरिए अपराधी रिहायशी इलाकों के फ्लैटों का इस्तेमाल कर इस तरीके की खेती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी ने बालकनी में लगाए नए-नए पौधे और वीडियो किया पोस्ट, छापा पड़ा, मुकदमा हो गया

बेंगलुरु में कपल गिरफ्तार

इससे पहले बेंगलुरु स्थित सदाशिव नगर में  37 साल के सागर गुरुंग और उनकी 38 साल की उनकी पत्नी उर्मिला कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पति-पत्नी ने अपने घर में सिर्फ़ गांजा उगाया ही नहीं. बल्कि, उसका वीडियो फेसबुक पर भी डाल दिया था. वो पिछले 2 साल से सदाशिव नगर के एक घर में रहते थे. बीते 18 अक्टूबर को उर्मिला ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें उनकी बालकनी में लगे हुए दर्जनों पौधे नजर आ रहे थे. इन्हीं दर्जनों पौधों के बीच 2 गांजे के पौधे भी नजर आए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक कपल ने  दोनों गांजे के पौधों को उखाड़ कर कचरे के डब्बे में फेंक दिया था.

हालांकि कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने पुलिस को सब सच बता दिया. पुलिस ने मौके से 54 ग्राम गांजा बरामद किया. दोनों को अरेस्ट कर लिया.पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत इस जोड़े पर मुक़दमा दर्ज कर लिया था.

वीडियो: कपल ने बालकनी में उगाया गांजा, पुलिस जांच में सामने आई बड़ी बात

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement