गूगल ने इस हफ्ते अपने प्ले स्टोर से 'Mitron' और 'रिमूव चाइना ऐप्स' हटा दिए. कुछही दिनों में ये दोनों ऐप भारत में फेमस हो गए थे. मित्रों ऐप को टिकटॉक के इंडियनवर्ज़न के तौर पर पेश किया जा रहा था. वहीं रिमूव चाइना ऐप्स किसी मोबाइल में मौजूदचाइनीज़ ऐप को हटाने में मदद करता था. गूगल ने प्ले स्टोर से इन दोनों ऐप को हटानेपर सफाई दी है. Android और Google Play के वाइस प्रेसिडेंट समीर सामत ने एक बयानमें कहा, टेक्निकल पॉलिसी वायलेशन पर हमने इस हफ्ते की शुरुआत में एक वीडियो ऐप कोहटा दिया. हमारे पास डेवलपर्स के साथ काम करने की एक स्थापित प्रक्रिया है, जो उनकीसमस्याओं को ठीक करने और उनके ऐप फिर से सबमिट करने में उनकी सहायता करती है. हमनेडेवलपर को कुछ बातें बताई हैं. एक बार जब वे इसे ठीक कर लेंगे, तो इसके बाद ऐप फिरसे गूगल प्ले स्टोर पर आ जाएगा. हालांकि रिमूव चाइना ऐप के बारे में ऐसा नहीं है.ऐसा नहीं लगता कि ये ऐप वापस गूगल प्ले स्टोर पर आ पाएगा. इसे इसलिए सस्पेंड कियागया है कि क्योंकि यह थर्ड पार्टी ऐप को रिमूव करने और उन्हें डिसेबल करने के लिएप्रोत्साहित कर रहा था. और क्या कहा है गूगल ने? बयान में कहा गया है कि एक स्वस्थप्रतिस्पर्धी माहौल सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक पुराना नियम है,जहां डेवलपर्स डिजाइन और इनोवेशन के आधार पर सफल हो सकते हैं. जब ऐप को अन्यएप्लिकेशन को विशेष रूप से टारगेट करने की अनुमति दी जाती है, तो ये डेवलपर्स औरउपभोक्ताओं के हित में नहीं होता. ये भी कहा कि गूगल ने पिछले कुछ समय में लगातारकई देशों में अन्य ऐप के खिलाफ इस नीति को लागू किया है. जैसा कि इस मामले में कियागया है. किस तरह के ऐप थे? मित्रों ऐप को टिकटॉक के इंडियन वर्ज़न के तौर पर पेशकिया जा रहा था. चीनी प्रॉडक्ट को बॉयकॉट करने की मुहिम के बीच ये ऐप भी तेज़ी सेपॉपुलर हुआ. वहीं रिमूव चाइना ऐप किसी मोबाइल में मौजूद चाइनीज़ ऐप को हटाने में मददकरता है. यह मोबाइल को स्कैन करता. फिर बताता कि कौन-कौन से ऐप चीन में बने हैं.फिर यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से उन ऐप को हटा सकता था. 2 जून को यह प्ले स्टोर परफ्री ऐप की कैटेगरी में टॉप पर था.--------------------------------------------------------------------------------लोग इस ऐप की मदद से अपने फोन से चाइनीज़ ऐप हटा रहे थे, गूगल ने गेम कर दिया