बस दिमाग चलाया और करोड़ों छाप डाले, 22 साल के इस गूगल एंप्लॉय से सीखना चाहिए मनी मैनेजमेंट
35 साल की उम्र में ही काम धंधा छोड़कर रिटायरमेंट ले लेंगे और तब इनकी जेब में 41 करोड़ रुपए होंगे, कैसे?
बढ़िया सेविंग्स के साथ जल्द रिटायर होने का सपना तो हर कोई देखता है. लेकिन पूरा कम लोग कर पाते हैं. गूगल (Google) में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) एथन न्गुओनली (Ethan Nguonly) का भी यही सपना है. फर्क इतना है कि उनके पास इसके लिए एक तगड़ा प्लान है. प्लान पर बचपन से काम हो रहा है. 22 साल के एथन का मनी मैनेजमेंट और इंवेस्टमेंट प्लान काफी हैरान करने वाला है. CNBC की सीरीज Millenial Money में फीचर हुए एथन न्गुओनली ने अपने फाइनेंशियल प्लान के बारे में जानकारी दी है.
35 साल की उम्र में 41 करोड़!कैलिफोर्निया में रहने वाले एथन इस फाइनेंशियल जर्नी के लिए अपने माता-पिता को क्रेडिट देते हैं. वो बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें सिखाया गया कि पैसा सेविंग्स अकाउंट में रखना बर्बादी है. उन्हें सिखाया गया कि पैसे को सही जगह इंवेस्ट करना चाहिए. शुरुआत में उनकी मां ने उन्हें कुछ कंपनियां चुनने के लिए दीं और उनकी तरफ से स्टॉक खरीदे. एथन ने सीखा कि किस तरह सही इंवेस्टमेंट के जरिए वो बिना कुछ किए पैसे कमा सकते हैं.
एथन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली है. ग्रेजुएशन के बाद एथन ने परिवार के साथ घर पर ही रहने का फैसला किया. इससे उनका किराया भी बच गया. फिर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के साथ-साथ एथन ने इंफॉर्मेशन और डाटा साइंस में मास्टर की डिग्री ली. मास्टर्स के दौरान ही गूगल में ड्रीम जॉब भी पा ली.
एथन की सालाना इनकम करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये है. स्टॉक मार्केट में लगभग 1 करोड़ रुपये का उनका शानदार पोर्टफोलियो है. फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया में प्रॉपर्टी भी ली है.
क्या स्ट्रेटजी अपनाते हैं?एथन अपनी तनख्वाह का 35 फीसदी हिस्सा इंवेस्ट कर देते हैं. आने वाले सालों में रीयल इस्टेट में और इंवेस्ट करने का गोल है. एथन सोच समझकर खर्चा करते हैं. ऑफिस से मिलने वाले फ्री ब्रेकफास्ट और लंच का फायदा उठाते हैं. ब्रैंड और फैशनेबल की बजाय सिंपल और बजट फ्रेंडली कपड़े पहनते हैं.
एथन बताते हैं कि क्रिप्टो में इंवेस्ट करने के दौरान उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ा. गलती से उन्होंने सीखा कि भले ही ज्यादा पैसे क्यों ना हों, इंवेस्टमेंट हमेशा सावधान होकर सेफ साइड पर करना चाहिए. मौजूदा पैसे को बचाने से ज्यादा मुश्किल है खोए हुए पैसे को दोबारा कमाना.
वीडियो: गूगल ने नौकरी से बाहर किया, इस बंदे की बात ने पूरी कहानी बता दी