The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • godey murahari was the first p...

संसद से पहले निलंबन की कहानी: जब गोदे मुरहारी को मार्शलों ने राज्यसभा से बाहर किया था

संसद के इस शीतकालीन सत्र में सांसदों को सस्पेंड किए जाने का नया रिकॉर्ड बना है. 19 दिसंबर तक विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं संसद से सस्पेंड किए जाने वाले पहले सांसद कौन थे.

Advertisement
First suspension of an MP in Parliament history
संसद का पहला निलंबन आज से 61 साल पहले हुआ था. (फोटो: sansad.in और आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
19 दिसंबर 2023 (Published: 23:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा में 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा चूक के अगले दिन से सांसदों के निलंबन का दौर शुरू हो गया है. 14 दिसंबर को पहले TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) को राज्यसभा से निलंबित किया गया. उसी दिन लोकसभा से 13 सांसदों को सस्पेंड किया गया. इसके बाद 18 दिसंबर को लोकसभा से 33 सांसदों और राज्यसभा से 45 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस तारीख तक संसद से निलंबित सांसदों की संख्या 92 थी. अगले दिन 19 दिसंबर को 49 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. इस तरह 19 दिसंबर तक संसद से कुल 141 सांसद (लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46) निलंबित हो चुके हैं. ये तो हुई संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र का हाल, लेकिन क्या आपको पता है संसद का पहला निलंबन कब हुआ था? यहां आपको संसद के पहले निलंबन की कहानी बताएंगे. 

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक पर हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पूरे सत्र के लिए क्यों सस्पेंड हो गए?

निलंबित हुए, लेकिन बाहर जाने से इनकार कर दिया था

संसद का पहला निलंबन आज से 61 साल पहले मॉनसून सत्र के दौरान हुआ था. संसद से सस्पेंड होने वाले पहले सांसद गोदे मुरहारी थे. उत्तर प्रदेश से निर्दलीय राज्यसभा सांसद. गोदे मुरहारी को उनके बर्ताव के चलते 3 सितंबर, 1962 को सदन के बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित किया गया था. लेकिन मुरहारी ने संसद से बाहर जाने से मना कर दिया था. तो सदन के मार्शलों को उन्हें पकड़कर बाहर करना पड़ा था.

गोदे मुरहारी (फाइल फोटो)

वहीं 1966 में उन्हें एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था. PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार 25 जुलाई, 1966 को सदन के नेता एम.सी चागला ने गोदे मुरहारी के खिलाफ दो अलग-अलग प्रस्ताव पेश किए थे, जिन्हें मंजूर कर लिया गया था. इसके तहत गोदे मुरहारी को राज नारायण के साथ राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था. दोनों ने बाहर जाने से इनकार कर दिया था और मार्शलों को उन्हें बाहर करना पड़ा था.

20 मई 1926 को जन्मे गोदे मुरहारी 1962 से 1968, 1968 से 1974 और 1974 से 1977 तक राज्यसभा सांसद रहे. इसके अलावा वो राज्यसभा के उपसभापति और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के पद पर भी रहे. गोदे मुरहारी 13 अप्रैल 1972 से 2 अप्रैल 1974 तक, फिर 26 अप्रैल 1974 से 20 अप्रैल 1977 तक राज्यसभा के उपसभापति रहे. वो 1 अप्रैल 1977 से 22 अगस्त 1979 तक लोकसभा के डिप्टी स्पीकर भी रहे.

ये भी पढ़ें- संसद में घुसपैठ तो ग़ैर-क़ानूनी है, मगर विरोध की वजह कितनी जायज़?

वीडियो: TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन सस्पेंड हो गए, संसद की सुरक्षा चूक पर हो रहा था हंगामा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement