The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • ghaziabad police arrested 3 me...

यूपी: कार पर चढ़ नोट उड़ाने लगे, गालियां दीं, पटाखे फोड़े, रौब झाड़ा, फिर पुलिस आ गई!

वीडियो की शुरुआत में सुनाई देता है कि तीनों गाड़ी पर चढ़कर कर गालियां दे रहे हैं. वे गाजियाबाद को अपना इलाका बताते हैं और कहते हैं कि वो कोई भी गाली दे सकते हैं.

Advertisement
Ghaziabad police arrested 3 men for bursting crackers, abusing and throwing money in the air on one of them's birthday.
गाजियाबाद से वायरल हुए वीडियो में युवकों की गाड़ी के पास ही एक पुलिस की कार भी दिखाई दे रही है. (फोटो क्रेडिट - X)
pic
प्रज्ञा
30 अक्तूबर 2023 (Published: 23:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मदिन के नाम पर हुड़दंग मचाना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया. गाजियाबाद पुलिस ने उसे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इन पर कार्रवाई की.

जन्मदिन पर उड़ाए नोट, पुलिस ले गई

ये घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में 28 अक्टूबर की देर रात हुई. वायरल हुए वीडियो में 3 लोग एक कार की छत पर पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. तीनों ने एक अपार्टमेंट के अंदर खड़ी कार पर खड़े होकर जन्मदिन मनाया. उनमें से एक हवा में नोट उड़ाते हुए भी दिखाई दे रहा है. बाकी दोनों उसके साथ मिलकर पोज देकर फोटो खिंचाते हैं.

वीडियो की शुरुआत में सुनाई देता है कि तीनों गाड़ी पर चढ़कर कर गालियां दे रहे हैं. वे गाजियाबाद को अपना इलाका बताते हैं और कहते हैं कि वो कोई भी गाली दे सकते हैं. इसके बाद वीडियो में बहुत तेज संगीत बजने लगता है. इसमें युवकों की गाड़ी के पास ही एक पुलिस की गाड़ी भी खड़ी हुई दिखाई दे रही है.

अजनारा अपार्टमेंट के ओनर्स एसोसिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना का वीडियो शेयर किया और लिखा,

"गाजियाबाद पुलिस के अधिकारी कृपया ध्यान दें, कानून व्यवस्था को अंगूठा दिखाने वाले इन लोगों का पूरा इलाज करें. ये वीडिया 28 अक्टूबर की रात का है."

ये भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी सरकार की लड़ाई में गाजियाबाद में रोक लिए गए 9 ट्रक!

तीनों युवक गिरफ्तार

इसके बाद नंदग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (ASP) रवि कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रवि सिंह ने कहा कि इन युवकों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और इलाके में अशांति पैदा करने की कोशिश की. ASP ने बताया,

"थाना नंदग्राम का एक वीडियो संज्ञान में आया है. इसमें कुछ लोग जन्मदिन मनाते हुए रील बना रहे हैं. वे हुड़दंग करते हुए और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे संज्ञान में लेते हुए शिकायत दर्ज की गई है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है."

2023 की शुरुआत में भी ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लोग लग्जरी कारों में बंदूकें लहराते हुए सड़क के बीच शराब पीते हुए दिखाई दे रहे थे. उनकी कारों में तेज संगीत बज रहा था. ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की थी.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए

वीडियो: गाजियाबाद में ADM ने ज्वैलरी शॉप में सेल्समैन को पीट दिया, वायरल वीडियो आया सामने

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement