गाजा अस्पताल हमले में इजरायल को क्लीन चिट, अमेरिका ने कौन से 'खुफिया सबूत' मिलने की बात कही?
गाजा के हॉस्पिटल हुए अटैक को लेकर अमेरिका ने इजरायल को क्लीन चिट दे दी है. इजरायल पहले ही कह चुका है कि उसने ये हमला नहीं किया है.
गाजा के हॉस्पिटल हुए अटैक (Gaza hospital attack) को लेकर इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है इजरायल ने हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमला किया. जबकि इजरायल की तरफ से कहा गया कि फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का एक रॉकेट मिसफायर होकर हॉस्पिटल पर गिर गया. अब इस पूरे मामले को लेकर अमेरिका ने इजरायल को क्लीन चिट दे दी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक एरियल इमेजेस और इंटरसेप्ट किए गए कम्युनिकेशन के आधार पर इकट्ठा की गई अमेरिकी खुफिया जानकारी के आधार पर बताया गया है कि गाजा के अस्पताल पर हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है. 18 अक्टूबर को इजरायली दौरे पर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में बाइडन ने कहा कि इस हमले के पीछे इजरायल नहीं, बल्कि दूसरी किसी टीम का हाथ है. बाइडन ने कहा था,
‘’गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैंने जो देखा उससे यह लगता है कि यह काम दूसरी टीम की ओर से किया गया. अब तक हमने जो जानकारी देखी है, उसके आधार पर यह गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा दागे गए गलत रॉकेट के कारण हुआ प्रतीत होता है. गाजा के अस्पताल में जो हमला हुआ, उसमें कई लोगों की मौत हुई. इसलिए हमें वहां बहुत सारे काम करने हैं और कई चीजों पर काबू पाना है. हमास हमले में इजरायल के 1300 लोगों की हत्या कर दी गई. इसे लेकर अमेरिका चिंतित है.''
ये भी पढ़ें:Israel-Palestine war रोकने आ रहे थे राष्ट्रपति बाइडन, पूरा प्लान फेल कैसे हो गया?
जो बाइडन ने आगे कहा,
एक-दूसरे पर लगाए आरोप‘’हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को यह सुनिश्चित करना है कि उसके पास अपने लोगों के बचाव के लिए आवश्यक चीजें हैं या नहीं. हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास ने वहां के लोगों को तकलीफ ही दी है."
इससे पहले़ इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी इस हमले में इजरायल की किसी भी भूमिका से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने भी इस हमले के लिए ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराया. IDF की तरफ से किए गए X पोस्ट में लिखा गया,
इस्लामिक जिहाद ने किया इंकार‘’दुश्मन की ओर से इजरायल पर कई रॉकेट लॉन्च किए गए थे, जिसमें से एक असफल रॉकेट ने गाजा के इस अस्पताल को अपना निशाना बनाया. हमारे पास मौजूद खुफिया जानकारी के अनुसार, अस्पताल में हुए इस रॉकेट अटैक के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है. ‘’
वहीं चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद ने इज़रायली सेना के इन आरोपों को "झूठ" बताया. इस्लामिक जिहाद ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक जिहाद की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया,
''हमारे जायनवादी दुश्मन पूरी तरह से झूठ गढ़कर इस्लामिक जिहाद को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और गाजा के अस्पताल में हुए क्रूर नरसंहार के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि दुश्मन ने जो आरोप लगाए हैं, वो झूठे और निराधार हैं.''
बताते चलें कि 17 अक्टूबर की देर रात गाजा स्थित अल अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमला हुआ. इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और अन्य फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे.
वीडियो: दुनियादारी: क्या इज़रायल ने गाज़ा के हॉस्पिटल को उड़ाया, पूरी दुनिया में हड़कंप