The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gaya Junction Viral Video Man ...

बिहार: ट्रेन के इंजन के नीचे बैठकर 191 किलोमीटर का सफर किया, स्टेशन पर ड्राइवर ने देख लिया!

ट्रेन गया पहुंची, तो इंजन के नीचे से आ रही थी किसी के सिसकने की आवाज़

Advertisement
Man trapped under the train engine rescued in gaya junction
गया जंक्शन पर ट्रेन के इंजन के नीचे से युवक को निकाला गया (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
8 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 17:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) में एक युवक ट्रेन से गया पहुंचा, लेकिन उसने ये सफर ट्रेन की सीट पर बैठकर या ट्रेन में कहीं खड़े-खड़े नहीं तय किया, बल्कि वो ट्रेन के इंजन के नीचे से निकला. ऐसा बताया जा रहा है कि वो युवक इसी तरह राजगीर से गया जंक्शन (Gaya Junction) पहुंचा. पटना होते हुए. लगभग 191 किलोमीटर का सफर. ट्रेन के इंजन के नीचे एक थोड़ी सी जगह में कई किलोमीटर का ये सफर हैरान करने वाला है. वहीं रेल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि ऐसा कैसे मुमकिन हुआ.

आजतक से जुड़े पंकज कुमार ने बताया कि बिहार के राजगीर रेलवे स्टेशन से बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन गया जंक्शन पहुंची. ट्रेन के ड्राइवर पानी के लिए नीचे उतरे, तो उन्हें किसी के सिसकने और पानी मांगने की आवाज़ सुनाई पड़ी. आवाज़ इंजन के नीचे से आ रही थी. ड्राइवर ने झांककर नीचे देखा, तो हैरान रह गए. इंजन के नीचे लगी जाली, जहां थोड़ी सी खाली जगह होती है, उसमें एक युवक फंसा हुआ था.

इंजन के नीचे फंसे युवक का वीडियो वायरल

ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और रेलवे पुलिस को दी. इस दौरान वहां जुटे रेल यात्रियों ने युवक को किसी तरह इंजन के नीचे से खींचकर निकाला. बताया जा रहा है कि वो युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. 

Man trapped under train engine
गया जंक्शन पर इंजन के नीचे फंसे युवक को निकालते लोग (तस्वीर: आजतक)

इंजन के नीचे से निकालकर युवक को इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल भी भेजा गया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है और बताया जा रहा है कि युवक वहां से भाग निकला. ये घटना सोमवार, 6 जून के सुबह की बताई जा रही है. वहीं इंजन के नीचे फंसे उस युवक को बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के नीचे वो युवक कैसे फंस गया या खुद ही उस जगह में घुसा, इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि राजगीर स्टेशन पर ही युवक ट्रेन के इंजन के नीचे उस संकीर्ण जगह में घुसा होगा. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे की तरफ से इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया है.

वीडियो- ट्रेन में न्यूजपेपर बेचने का अंदाज, अखबार खरीदने को मजबूर कर देगा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement