The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gautam adani projects in bangl...

अडानी की मुश्किल अभी और बढ़ेगी? बांग्लादेश और श्रीलंका में भी पावर प्रोजेक्ट्स पर खतरे की तलवार!

Adani Group पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अब पड़ोसी देशों में अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स जांच के दायरे में आ गए हैं. Bangladesh और Srilanka में Gautam Adani की कंपनी के अलग-अलग प्रोजेक्टस पर अब खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
gautam adani adani power projects bangladesh srilanka
बांग्लादेश और श्रीलंका में अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स सवालों के घेरे में है. (Reuters)
pic
आनंद कुमार
25 नवंबर 2024 (Updated: 25 नवंबर 2024, 08:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप (Adani Group) पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर फंड्स और इन्वेस्टमेंट जुटाने का आरोप लगाया था. इन आरोपों के बाद अब भारत के पड़ोसी देशों में चल रहे अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बांग्लादेश ने अडानी पावर ट्रेडिंग समझौते सहित प्रमुख बिजली उत्पादन अनुबंधों की समीक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित लीगल और इंवेस्टिगेटिव फर्म को नियुक्त किया है. वहीं श्रीलंका की कैबिनेट वहां चल रहे अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स पर अंतिम फैसला करेगी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के बाद इन्हें रद्द किया जा सकता है. या इन पर फिर से बातचीत शुरू हो सकती है. वहीं बांग्लादेश सरकार ने एक बयान में बताया, 

बिजली, ऊर्जा और खनिज मंत्रालय से जुड़ी राष्ट्रीय समीक्षा समिति ने 24 नवंबर को अंतरिम सरकार को 2009 से 2014 के बीच शेख हसीना के निरंकुश शासन के दौरान मिले प्रमुख बिजली उत्पादन अनुबंधों की समीक्षा के लिए एक लीगल और इंवेस्टिगेटिव फर्म नियुक्त करने को कहा है.

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने बताया कि वह कई अनुबंधों की विस्तार से जांच कर रही है. इनमें अडानी (गोड्डा) BIFPCL 1234.4 मेगावाट, पायरा (1320 मेगावाट कोयला), मेघनाघाट (335 मेगावाट दोहरी ईंधन) और मेघनाघाट (584 मेगावाट गैस/RLNG) पावर प्लांट शामिल हैं.

बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका में भी अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि अनुरा कुमारा दिसानायके की नेतृत्व वाली नई सरकार ने अडानी ग्रीन सहित ग्रुप के दूसरे प्रोजेक्ट्स पर अभी अतिम निर्णय नहीं लिया है. श्रीलंकाई दैनिक दि संडे मॉर्निंग से बात करते हुए सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) के प्रवक्ता इंजीनियर धनुष्का पराक्रमसिंघे ने बताया,

 मामले की समीक्षा की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. पवन उर्जा परियोजना से संबंधित प्रस्ताव आगे आने वाले हफ्तों में विचार-विमर्श के लिए मंत्रिमंडल को सौंप दिया जाएगा. और अंतिम निर्णय लेने से पहले मंत्रिमंडल अडानी पवन ऊर्जा परियोजना से जुड़े सभी डिटेल्स की समीक्षा करेगा.

ये भी पढ़ें - अडानी समूह से कोई सीधा संबंध नहीं... घूस लेने के आरोपों के बाद YSRCP का जवाब आया है

कुछ दिन पहले अनुरा कुमारा दिसानायके की नेतृत्व वाली सरकार ने देश के सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह पवन ऊर्जा परियोजना के लिए अडानी समूह को पिछली सरकार द्वारा दी गई मंजूरी पर पुनर्विचार करेगी.

वीडियो: अमेरिका, केन्या के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में अडानी ग्रुप के लिए बढ़ी मुश्किलें, रेसिज्म की शिक़ायत दर्ज

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement