The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • G20 summit pm modi welcome han...

बाइडन, सुनक और अर्दोआन से कैसे मिले PM मोदी? फोटोज़ में देखिए!

G20 समिट में जिस कोणार्क चक्र के सामने प्रधानमंत्री मोदी और दुनियाभर के नेताओं की तस्वीरें खिंच रही हैं, उसकी कहानी क्या है?

Advertisement
PM Narendra Modi welcomes world leaders with welcome handshake in G20 Summit.
G20 समिट में PM मोदी ने वेलकम हैंडशेक के साथ दुनिया भर के नेताओं का स्वागत किया. (फोटो क्रेडिट - एपी)
pic
प्रज्ञा
9 सितंबर 2023 (Updated: 9 सितंबर 2023, 13:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in India) की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 9 सितंबर की सुबह सभी नेताओं का हाथ मिलाकर स्वागत (Welcome Handshake) किया. वेलकम हैंडशेक ओडिशा के कोणार्क चक्र (Konark Wheel of Orissa) के प्रदर्शन के सामने हुआ.

दुनिया भर के कई नेताओं ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाया. इसमें IMF की मैनेजिंग डायरेक्ट क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन, इजिप्ट के प्रधानमंत्री अब्देल फताह अल-सिसी, मॉरीशयस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ जैसे तमाम बड़े नेता शामिल हुए. आइए, तस्वीरों में देखते हैं G20 की औपचारिक शुरुआत.

1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

3. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज़ का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज़ और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

4. IMF की मैनेजिंग डायरेक्ट क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

5. UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

एंटोनियो गुटेरेस और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

6. तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोआन का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

 तुर्किए राष्ट्रपति अर्दोआन और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

7. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

8. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

9. कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यूं सुक येओल का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

कोरियन राष्ट्रपति यूं सुक येओल और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी). 

10. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी)

11. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी)

12. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी

 जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो क्रेडिट - एपी)
पहिए की कहानी क्या है?

जिस कोणार्क चक्र के सामने ये कार्यक्रम हुआ, उसकी भारत के इतिहास में खास जगह है. इसे 13वीं शताब्दी के राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में बनवाया गया था. 24 तीलियों वाले इस पहिये को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में भी अपनाया गया है. ये भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा, उन्नत सभ्यता और वास्तुशिल्प उत्कृष्टता का प्रतीक है. कोणार्क चक्र की घूमती गति समय के साथ प्रगति और निरंतर बदलाव का भी प्रतीक है. ये लोकतंत्र के पहिये का एक शक्तिशाली प्रतीक है. ये लोकतंत्र के आदर्शों में लचीलेपन और समाज में प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है. 

ये भी पढ़ें - 

इतने तामझाम से हो रहे G20 Summit में बड़े-बड़े नेता करते क्या हैं, क्या बातचीत होती है?

G20 Summit से पहले मनमोहन सिंह ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा, सरकार की तारीफ भी की

G20 Summit: सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, CIA, MI6 आ रहे, तैयारी जान बुद्धि हिल जाएगी!

वीडियो: 'हर हिंदुस्तानी को फख्र' G20 समिट के लिए दुकानवालों ने सजाया Jama Masjid इलाका,लोगों ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement