सिमरन नाम था उसका. कुल जमा साढ़े चार बरस की उम्र. 7 सितंबर को शाम का वक्त था.सिमरन की उंगली में सांप ने काट लिया. गांव से करीब एक-सवा किलोमीटर दूर कस्बे कारेफरल अस्पताल है. घरवाले टेम्पो में सिमरन को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने सुईलगाई. बच्ची की हालत और खराब हो गई. डॉक्टरों ने कहा, सदर अस्पताल ले जाओ. बच्ची केघरवालों ने कहा, ऐम्बुलेंस तो दो. मगर उन्हें ऐम्बुलेंस की जगह जवाब मिला. बतायागया कि ऐम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं है. घरवाले टेम्पो करके सदर अस्पताल के लिए रवानाहुए. हॉस्पिटल 30 किलोमीटर दूर था. मगर आधे रास्ते में ही सिमरन मर गई. ऐम्बुलेंसमिल गया होता, तो शायद बच जाती. सही वक्त पर इलाज मिल जाता, तो वो शायद जी जाती.बच्ची के पिता विडियो में मेजरगंज रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का इल्जामलगा रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने भी यही कहा है. न केवल इलाज में लापरवाही बरती गई,बल्कि ऐम्बुलेंस जैसी जरूरी चीज भी नहीं मुहैया कराई गई. पिता का कहना है कि बच्चीकरीब 40 मिनट तक जिंदा थी. अगर कोशिश की जाती, तो वो बच सकती थी.आपको ये विडियो देखना चाहिए ये बिहार के सीतामढ़ी जिले की घटना है. यहां चैनपुर नामका एक गांव है. सिमरन के पिता अमरेंद्र राम यहीं रहते हैं. ये घटना एक वायरल विडियोकी शक्ल में हम तक पहुंची. विडियो में कई लोग जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. रोना-रोहटमचा है. एक आदमी गोद में बच्ची लिए खड़ा है. वो उसकी बेटी थी, जो मर गई है. बच्चीकी लाश को थामे-थामे बेहद गुस्से में वो आदमी मोबाइल कैमरा की तरफ देखते हुए अपनीबात कह रहा है. वो चाहता है कि उसकी बात पूरे भारत तक पहुंचे. प्रधानमंत्री तकपहुंचे. उसने जो कहा, वो उस बच्ची के जिंदा होने से मर जाने की कहानी है. वो कहताहै- मोदी जी, मेरी बात ध्यान से सुनिए. मैं सीतामढ़ी जिला से बोल रहा हूं. चैनपुरमें मेरा बेटी को सांप काट लिया था. मेजरगंज में मैं लेकर गया हॉस्पिटल में. यहांमैं (बच्ची के शव को हिलाते हुए) सुरक्षित लेकर गया था. कोई शासन, कोई प्रशासन मेरेको गाड़ी नहीं दिया है. मैं उसको बोला ऐम्बुलेंस दो, सीतामढ़ी लेकर जाने के लिए.लेकिन कोई मुझको गाड़ी नहीं दिया है. देखो मेरा बेटी. बेटी बचाओ का ऐलान कर रहे होआप. बेटी बचाओ नहीं, बेटी मराओ कर रहे हो आप. मेरा बेटी को मार दिए हो आप. देखो येउंगली में सबूत, सांप काटा है. (बच्ची की कलाई की तरफ इशारा करते हुए) मैं यहां परबांधकर हॉस्पिटल में पहुंचा हूं. और बोला हूं कि इसको बढ़िया से ट्रीटमेंट कीजिए.तब दू गो (दो) सुइया लगाया है. पता नहीं कौन सा सुइया लगाया है.सीतामढ़ी लेकर जाने के लिए मेरे पास कोई साधन नहीं था. टेम्पु में लेकर गया हूं.मेरा बेटी आधा रास्ता में मर गया है. आपके पास ऐम्बुलेंस नहीं है? यही सरकारीहॉस्पिटल है? मेरे को किडनैप कर लीजिए. आइए अगर मैं गलती बोल रहा हूं तो. पूरासमाज, पूरा सबूत मेरे साथ है. देखिए (बच्ची के शरीर की तरफ इशारा करते हुए) मैं लाशलिया हूं. बेटी को लाश लिया हूं. इतना पागल हूं, इतना पागल हूं कि मन तो करता है किप्रशासन तक पहुंच जाऊं. अगर है किसी में दम तो शेयर कीजिए बात को आगे. बेटी बचाओनहीं, बेटी मारो हो रहा है. इलाज नहीं हो रहा है. सत्यानाश हो रहा है. मेरा बेटी कोसांप काट लिया, तो इलाज नहीं होगा? डेढ़ घंटा तक करीब मेरा बेटी जिंदा रही है. डेढ़घंटा बोल रहा हूं, सॉरी. आधा घंटा, करीब चालीस मिनट तक मेरा बेटी जिंदा रही है.ऐम्बुलेंस नहीं मिला मेरे को. (कैमरे से रिकॉर्डिंग करते हुए इंसान से बात करतेहुए) अब इसको स्टॉप करो और शेयर करो. ये शब्द बहुत देर तक आपको मायूस करते हैं. आपमायूसी में ताज्जुब करते हैं. कि बच्ची की ताजा लाश गोद में लेकर भी ये इंसान इतनीतमीज से बात कैसे कर रहा है? और क्या उम्मीद है उसे? मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री तकबात पहुंच जाने से क्या उसकी बच्ची लौट आएगी?बच्ची के पिता अमरेंद्र कैमरे पर सिमरन के हाथ में बंधी पट्टी दिखा रहे हैं. पुलिसका कहना है कि बच्ची काफी जागरूक था. सांप काटने की स्थिति में जरूरी प्राथमिकबातों का ध्यान रखा था. क्या हुआ सिमरन के साथ? हमने मेजरगंज के थाना प्रभारी सैफ अहमद खान से बात की.उन्होंने इस घटना की पुष्टि की. बताया कि 7 सितंबर को बच्ची का परिवार उसे लेकर आयाथा. उन्होंने अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरती थी. बच्ची की कलाई में कपड़ा बांधा था,ताकि जहर शरीर में न फैले. मेजरगंज का अस्पताल पहले प्राथमिक हॉस्पिटल था, लेकिन अबउसे रेफरल अस्पताल बना दिया गया है. आस-पास के करीब आठ पंचायतों के गांवों केमरीजों यहां आते हैं. बमुश्किल दो डॉक्टर हैं यहां. SHO खान ने बताया कि अस्पताल केप्रभारी के के झा की तरफ से लापरवाही हुई. बच्ची को इंजेक्शन देते ही झट से उसकेहाथ में बंधा कपड़ा हटा दिया गया. फिर जब उसकी हालत और बिगड़ने लगी, तो उसेसीतामढ़ी के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन ऐम्बुलेंस मांगे जाने पर कहागया कि ड्राइवर उपलब्ध नहीं है. डॉक्टरों का ये जवाब सुनकर सिमरन के घरवाले बौखलागए. तब तक वहां और भी लोग जमा हो गए थे. थोड़ा हल्ला-हंगामा हुआ. पुलिस मौके परपहुंची. फिर बच्ची की हालत देखते हुए परिवार ने टेम्पो किराये पर लिया. मगर बच्चीअस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मर गई.बरसात के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं ये हर साल की बात है. बरसातके मौसम में सांप काटने की घटनाओं में इजाफा होता है. बाढ़ के दिनों में ऐसे वाकयेऔर भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. करीब एक महीने पहले सीतामढ़ी के DM ने बाढ़ तैयारियोंसे जुड़ी मीटिंग की थी. ऐसी मीटिंग्स में बाकी जरूरी बातों के अलावा दवाओं के स्टॉकको लेकर भी बात होती है. आठ पंचायतों के लोग जिस अस्पताल में सबसे पहले पहुंचतेहों, वहां सांप काटने जैसी गंभीर स्थिति पर सही इलाज मौजूद न होना माफ न किए जानेवाली लापरवाही है. वो भी तब, जब आपको पहले से स्थिति पता हो. आपको मालूम हो कि कभीभी दवा की जरूरत पड़ सकती है. इस मौसम में तो प्रशासन को अतिरिक्त मुस्तैदी दिखानीचाहिए. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि सर्पदंश जैसे मामलों में सदर अस्पताल भेजने कीजरूरत ही न पड़े. दवाओं का पर्याप्त स्टॉक हो. दिन या रात, चौबीस घंटे ऐम्बुलेंसमौजूद रहे. यहां तो ऐन इमरजेंसी पर ऐम्बुलेंस का ड्राइवर गायब था? ऐसी लापरवाहियोंपर आंख मूंदना गुनाह है.फिलहाल कोई शिकायत नहीं लिखवाई गई है हमने SHO खान से पूछा कि क्या सिमरन के परिवारने डॉक्टरों के खिलाफ कोई शिकायत लिखवाई है. जवाब मिला, नहीं. पुलिस का कहना है किअगर उन्हें शिकायत मिलती है, तो वो अपनी कार्रवाई करेंगे.ये पोस्ट करीब 50 हजार बार शेयर हुई है.--------------------------------------------------------------------------------किडनैपिंग के लिए स्कूल में घुसे तीन बदमाशों के भीड़ ने पीटकर मार डाला