The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Four years old child dies due ...

कानपुर में 'टॉफी गले में चिपकने' से 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, 3 घंटे तक तड़पता रहा

Kanpur News: बच्चे के गले मे टॉफी चिपकने के बाद परिजन उसे 3 घंटे तक एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक दौड़ते रहे. लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके.

Advertisement
Kanpur 4 year old child died due to toffee sticking in his throat
यूपी के कानपुर में 4 साल के बच्चे के गले में टॉफी चिपकने से मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 23:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के कानपुर में एक 4 साल के बच्चे की कथित तौर पर गले में टॉफी अटकने से मौत हो गई. परिजनों ने बच्चे को 3 घंटे तक एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में दिखाया. लेकिन उसको बचा नहीं सके. इस घटना के बाद पिता ने इंदौर की टॉफी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लेकिन शाम तक परिजनों ने शिकायत वापस ले ली. पुलिस ने बताया कि बच्चे के घर वालों ने लिखित में कहा है कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े सिमर प्रीत सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 3 अक्टूबर की है. बर्रा इलाके के राहुल कश्यप ने बताया कि उनका 4 साल का बेटा अंतिव मोहल्ले की दुकान से टॉफी खरीदी थी. राहुल का कहना है कि खाते ही टॉफी बच्चे के गले में चिपक गई. इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसके बाद घरवालों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां करीब 3 घंटे तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक जिस टॉफी से बच्चे की मौत हुई है उसे बनाने वाली कंपनी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पते पर रजिस्टर्ड है. बताया गया कि ये कंपनी मशहूर ब्रांड किंडर जॉय की कॉपी कर टॉफी बनाती है. अंतिव के घर वालों ने टॉफी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते समय कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था. लेकिन कुछ घंटों के बाद घरवालों ने ये शिकायत वापस ले ली.  

ये भी पढ़ें- खचाखच भरी ट्रेन में सीटों के बीच बना डाली 'खटिया', लोग बोले- आवश्यकता आविष्कार की जननी है!

रिपोर्ट के मुताबिक बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही. लेकिन परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस वहां से लौट गई. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हाथरस भगदड़ में बच्चा भी नहीं बचा, कुछ मिनटों में सैकड़ों परिवार उजड़े, ज़िम्मेदार कौन?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement