पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बादउन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह एम्स के आईसीयू वार्ड मेंथे भर्ती. दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी. बताया जा रहा है कि सांस लेने मेंपरेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकरघुवंश प्रसाद कुछ दिनों पहले कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए थे. तब अस्पताल में भर्तीकिए गए थे. ठीक होने के बाद वापस घर आ गए थे, लेकिन फिर से तबीयत बिगड़ने पर उन्हेंदिल्ली एम्स में भर्ती किया गया. तब से वहीं उनका इलाज चल रहा है. रघुवंश प्रसाद केनिधन पर लालू यादव ने शोक जताया है उन्होंने ट्वीट किया,'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहींजा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे.'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे। — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd)September 13, 2020 वहां आरजेडी के ट्विटर हैंडल से लिखा गयाआज राजद का एक बड़ा हिस्सा ईश्वर ने हमसे छीन लिया! वह कौंधने वाली सशक्त आवाज़हमारे बीच नहीं रही! रघुवंश बाबू अमर रहें!— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 13, 2020 10 सितंबर को पूर्वकेंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. एम्स से हीउन्होंने रांची एम्स में भर्ती RJD चीफ लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखकर इस्तीफादिया था. उन्हें लालू यादव के सबसे करीबी माना जाना था. रघुवंस ने अपने पत्र मेंलिखा था, ”जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अबनहीं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमाकरें.” हालांकि इस लेटर के बाद लालू प्रसाद यादव रघुवंश को चिट्ठी लिखी, ‘राजदपरिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है. चार दशकों में हमने हरराजनीतिक सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में भी मिल बैठकर ही विचार कियाहै. आप जरूर स्वस्थ हों फिर बैठ के बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे हैं! समझलीजिए. रघुवंश प्रसाद बीते कुछ समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे. रिपोर्ट केमुताबिक, वैशाली के पूर्व लोजपा सांसद रामा सिंह के पार्टी में आने का वो विरोध कररहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने रामविलास पासवान की लोक जनशक्तिपार्टी (LJP) के टिकट पर वैशाली से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रघुवंश हार गए थे.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में भी रघुवंश प्रसाद ने लालू यादव को पत्रलिखा था और पार्टी के कामकाज को लेकर असंतुष्टि जाहिर की थी. जानकार बताते हैं किरघुवंश प्रसाद सिंह पुराने तौर-तरीके से चलने वाले नेता रहे. जबकि तेजस्वी यादवकिसी भी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं. इसी के चलते रघुवंश और तेजस्वी में मतभेद रहे.--------------------------------------------------------------------------------बिहार: दरभंगा के BJP विधायक से सवाल पूछा, तो उन्होंने ये कारनामा दिखा दिया