The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Firing in jaipur mumbai expres...

महाराष्ट्र: RPF कॉन्स्टेबल ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, ASI समेत चार लोगों की मौत

मुंबई जा रही थी ट्रेन. आरोपी कॉन्स्टेबल को अरेस्ट किया गया.

Advertisement
Firing in Jaipur-Mumbai express train.
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने अपने ही सीनियर पर गोली चलाई. (फोटो क्रेडिट: ANI)
pic
रविराज भारद्वाज
31 जुलाई 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 07:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपने ही सीनियर पर गोली चला दी. ये घटना मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) ट्रेन में 31 जुलाई की सुबह हुई. ट्रेन के B5 कोच में 5 बजकर 23 मिनट पर ये गोलीबारी हुई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में RPF के एक ASI और तीन यात्री शामिल हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े हुसैन की रिपोर्ट के मुताबिक, RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने गोलीबारी की. उसने अपने एस्कॉर्ट प्रभारी ASI टीकाराम पर गोली चलाई. इस घटना में तीन यात्रियों को भी गोली लगी. चारों पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ये घटना वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच की है.

नॉर्थ GRP के DCP ने बताया कि मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने चेतन को हिरासत में ले लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्स्टेबल चेतन ने 12 राउंड फायरिंग की. उन्होंने जिस बंदूक से गोली चलाई, उसे AKM कहा जाता है. ये AK47 की मॉडिफाइड बंदूक है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने ट्रेन में 3 जगहों पर गोलीबारी की. एसी कोच B5 में दो लोगों को गोली लगी. वहीं पैंटरी में 1 यात्री की मौत हुई. और रिज़र्वेशन के S6 डब्बे में 1 और यात्री को गोली लगी. 

ये ट्रेन गुजरात से मुंबई की तरफ जा रही थी. न्यूज़ एजेंसी की तरफ से किए गए एक ट्वीट में बताया गया, 

“पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि एक RPF जवान ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की. जैसे ही ट्रेन पालघर स्टेशन से निकली RPF जवान ने गोली चलाना शुरु कर दिया. जवान ने एक RPF ASI और तीन यात्रियों पर गोली चलाई. फिर दहिसर स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर भाग गया. आरोपी कॉन्स्टेबल को उसकी बंदूक के साथ हिरासत में ले लिया गया है.”

पश्चिमी रेलवे के CRPO ने इस बारे में न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा,

"आज मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली. एक RPF के कॉन्स्टेबल ने चेतन कुमार ने अपने सहयोगी ASI टीकाराम मीना पर गोली चला दी. इस घटना में 3 और यात्रियों को गोली लगी है. शुरुआती जांच में ये पता चला है कि कॉन्स्टेबल ने अपने सरकारी हथियार से गोलियां चलाईं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी का कारण अभी साफ नहीं है. हम इसकी जांच कर रहे हैं."

वहीं DRM नीरज वर्मा ने कहा,

"ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस दौरान 4 लोगों को गोली लगी है. हम गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं. सभी पहलुओं की जांच जारी है." 

न्यज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर बताया कि पश्चिमी रेलवे ने ASI टीकाराम मीणा के परिवार के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी है. रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से उन्हे 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही टीकाराम मीणा के अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपये का खर्च भी रेलवे उठाएगा. इसके अलावा उन्हें जनरल इंश्यॉरेंस स्कीम के तहत 65,000 रुपये भी दिए जाएंगे. 

 

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर जंगलों का नया कानून बन रहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement