The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • fear of the encounter accused ...

कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंचा आरोपी, एनकाउंटर का डर था

दिल्ली में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर गोलीबारी करने और रंगदारी मांगने के मामले में एक कथित आरोपी ने बुर्का पहनकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया. उसे डर था कि कहीं दिल्ली पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दे. फिलहाल, कोर्ट की सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
fear of the encounter accused reached the court wearing a burqa to surrender
बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंचा आरोपी (Photo credit: Aaj Tak (प्रतीकात्मक)
pic
अर्पित कटियार
21 नवंबर 2024 (Published: 10:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुलिस के सामने सरेंडर करने के कई तरीके हो सकते हैं. मसलन हथियार डालकर या थाने या कोर्ट पहुंचकर. लेकिन सरेंडर करने का ये तरीका आपको हैरान कर देगा! दरअसल, दिल्ली में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर गोलीबारी करने और रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी ने बुर्का पहनकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया. उसे डर था कि कहीं दिल्ली पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दे. आरोपी सोहेल खान पर बंबीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है. वो 26 अक्टूबर को रानी बाग में एक व्यवसायी के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित रूप से शामिल था. कोर्ट की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया.

15 करोड़ की मांगी थी रंगदारी

आज तक की खबर के मुताबिक, 26 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में दो अपराधियों ने एक बिजनेसमैन के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान उन्होनें व्यापारी के घर के बाहर एक नोट भी फेंका, जिस पर 15 करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ-साथ बंबीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े सदस्यों के नाम लिखे थे. घटना का वीडियो घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो गया. वीडियो में दोनों शूटर हेलमेट पहने हुए थे. इस घटना के बाद एक हफ्ते के अंदर ही पुलिस ने बुलंदशहर से दोनों आरोपियों बिलाल अंसारी (22) और शुहेब (21) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक 25 वर्षीय सोहेल खान इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. सोहेल बुलंदशहर का रहने वाला है और उसके खिलाफ लूट-झपटमारी के आधे दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज है. 

ये भी पढ़ें: कोर्ट के बाहर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी का मर्डर, बंबीहा गैंग ने फ़ेसबुक पर लिखा, "आगे देखो.."

बुर्का पहनकर कोर्ट में घुसा आरोपी

पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में थीं. इसी बीच बुधवार, 20 नवंबर को पटियाला हाउस अदालत में सरेंडर करने के लिए सोहेल खान ने एक वकील के जरिए एक अर्जी दायर की थी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बुर्का पहनकर कोर्ट में घुसा था. उसे देखते ही वकीलों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उसने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी सोहेल खान ने कोर्ट को बताया कि वह गोलीबारी की घटना में शामिल नहीं था. उसे डर है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे एनकांउटर में मार सकती है. 

कोर्ट की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने सोहेल खान को गिरफ्तार कर सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि तिहाड़ जेल में बंद दो अपराधियों बिलाल और शुहेब के सामने सोहेल को लाया जायेगा. इन तीनों को एक साथ एक जगह बैठाकर इस घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी.

वीडियो: क्या योगी आदित्यनाथ ने लॉरेंस बिश्नोई मामले में सलमान खान को माफी मांगने के लिए कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement