पहली बार आया ऐसा फतवा जिससे हर इंडियन सहमत होगा
बरेली के दरगाह आला हजरात ने एक फतवा जारी किया है. कहा है, हाफिज सईद मुस्लिम होने लायक नहीं है.
Advertisement
फतवा बड़ा निगेटिव सा साउंड करता है. हमारी गलती नहीं है. फतवे के साथ खबर ही ऐसी आती है, अक्सर कोई चीज जबरिया लादी जाती है. या कुछ करने से रोका जा रहा होता है. लेकिन अबकी बार जो फतवा आया है. उससे शायद ही कोई बुरा माने.
मुसलमानों के सबसे बड़े रिलीजियस सेंटर्स में से एक बरेली के दरगाह आला हजरात ने एक फतवा जारी किया है. उसमें कहा गया. मुंबई हमलों का दोषी आतंकवादी हाफिज सईद मुस्लिम होने लायक नहीं है. उसकी बातों को सुनना नाजायज है. फतवे में हाफिज सईद को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है.यह फतवा जारी किया है बरेली की दरगाह आला हजरत के मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी ने. फतवा जारी करने की एक वजह थी. जयपुर में एक जने रहते हैं मोहम्मद मोइनुद्दीन. उनने पूछा था कि जो व्यक्ति इस्लाम की आइडियोलॉजी के खिलाफ प्रचार कर के लोगों को आतंकवादी घटनाएं करने के लिए उकसाता है क्या उसे मुस्लिम कहा जाना चाहिए? जवाब में मुफ्ती ने कहा कि हाफिज सईद अपनी हरकतों से पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम कर रहा है. ऐसे आदमी को मुसलमान नहीं माना जाना चाहिए और मुसलमानों के लिए जरूरी है कि उसकी बात को नहीं सुनें और खुद को उसकी विचारधारा से दूर रखें.