इफ्तार पार्टी देने के बाद एक्टर थलापति विजय के खिलाफ फतवा जारी, 'इस्लाम विरोधी' बताया गया
फतवे में यह भी कहा गया है कि ‘शराबियों और जुआरियों को इफ्तार में बुलाना’ ग़ैरकानूनी और पाप है. मौलाना ने कहा कि विजय ने रमज़ान की पवित्रता का अपमान किया है, क्योंकि उन्होंने ‘शराबियों और बदमाशों’ को इफ्तार पार्टी में बुलाया. उनका दावा है कि इन लोगों ने रोज़ा नहीं रखा था और न ही इस्लामी नियमों का पालन कर रहे थे.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: Ghazwa E Hind पर कौन सा फतवा? Darul Uloom Deoband पर आई मुसीबत