रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन, पुलिस से आंसू के बदले पर क्या बोले किसान?
Farmers Protest: पंजाब के राजपुरा (Rajpura Protest) और अंबाला में प्रदर्शनकारी किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए.
Advertisement
आज किसान आंदोलन (Farmers Protest) का तीसरा दिन है. इस बीच रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest) ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पंजाब के राजपुरा (Rajpura Protest) और अंबाला में प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों (railway tracks) पर बैठ गए हैं. इससे पहले, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहा) ने कहा था कि प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में 15 फरवरी को चार घंटे के लिए पंजाब के अलग-अलग रेलवे रूटों को जाम किया जाएगा. वहीं हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगी सीमा पर 16 फरवरी की रात तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है. वहां हजारों किसान दिल्ली जाने के रास्ते में बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए वीडियो देखें.