हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की फरीदाबाद में गोली मारकर हत्या कर दीगई. 27 जून की सुबह वो जिम से बाहर आए और अपनी कार में बैठे. वो कार में थे, जबउनपर ये हमला हुआ. ये वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 9 की है. पुलिस के मुताबिक, हमलावरएक कार में आए थे. उन्होंने विकास चौधरी पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं. विकास कोबेहद जख़्मी हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मगर वो बचाए नहीं जा सके. देखिएवीडियो.