उज्जैन रेप केस के आरोपी का परिवार किस हाल में रह रहा? घर गिरा दिया गया था
उज्जैन रेप केस के आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी का घर 4 अक्टूबर को ढहा दिया गया. बताया गया था आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध घर बना रखा था.
मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप (Ujjain minor rape case) के आरोपी का घर 4 अक्टूबर को ढहा दिया गया था. बताया गया था कि आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. यहां वह अपने माता-पिता, भाई-भाभी के साथ कई साल से रह रहा था. नगर निगम की टीम ने आरोपी के अवैध घर को गिरा दिया था, इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया था. अब और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आरोपी के घर वाले बिना घर के जगह-जगह भटकते हुए नज़र आ रहे हैं. वे लोग ई-रिक्शा पर रह रहे हैं. उनका कहना है कि आरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त में है, फिर उन्हें क्यों भटकना पड़ रहा है.
यहां पढ़ें- कैसे पकड़ा गया उज्जैन रेप केस का आरोपी?
आजतक के संदीप कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के पिता ने बताया कि उन लोगों को कहीं भी रहने के लिए मकान नहीं मिल रहा है. वो लोग जहां भी किराए का मकान ले रहे हैं, वहां के लोग उन्हें चले जाने के लिए कह दे रहे हैं. आरोपी के पिता ने बताया,
"लोग कह रहे हैं कि तुम हमारा मकान भी तुड़वाओगे. यहां पर पुलिस वाले आएंगे, पेपर वाले आएंगे तो दिक्कत हो जाएगी. लोग कहते हैं हमें मालूम है कि तुमने गलती नहीं की, तुम्हारे लड़के ने गलती की है. जब तक तुम्हारा केस न खत्म हो जाए, तब तक जाओ."
आरोपी के पिता का सवाल है कि वो लोग कहां जाएं, काम-धंधा भी छूट गया है. आरोपी के माता-पिता ने कहा कि उनका ये कसूर है कि उन्होंने उसे (आरोपी भरत सोनी) जन्म दिया. आरोपी की मां ने कहा,
"कोई भी मां-बाप औलाद पैदा करता है तो उसे ये तो नहीं पता होता है कि 20 साल बाद बच्चा ऐसा निकलेगा. हमारे पेट में रोटी नहीं है. बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है. हमारे साथ साल भर और 2 साल की बच्ची है. वे भी परेशान हैं. सब कहते हैं कि यहां नहीं रहना. सरकार हमारी मदद करे, जिसने गुनाह किया था वो पुलिस की हिरासत में है. हम लोगों का क्या कसूर है, जो हमको रहने के लिए जगह नहीं मिल रही है."
इससे पहले उज्जैन रेप केस के आरोपी के पिता ने अपने बेटे को मौत की सजा देने की मांग की थी. आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने 28 सितंबर को गिरफ्तार किया था. इस पर उसके पिता का कहना था कि उसे गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि इस तरह का अपराध जो भी करता है, उसे जीने का अधिकार नहीं है.
यहां पढ़ें- 'उसे तो गोली मार देनी चाहिए', उज्जैन रेप केस के आरोपी के पिता ने और क्या कहा?