आज की सबसे बड़ी खबर आपने पढ़ी ही होगी. इंडियन आर्मी ने PoK में पाकिस्तान के 38आतंकियों को मार डाला. इंडिया में लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. पटाखे बज रहे हैं. देशभर में बातें हो रही है कि आखिरकार इंडिया ने पाकिस्तान के उड़ी हमलों का जवाब दे हीदिया. उड़ी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के परिवार बहुत खुश हैं. जम्मू केसाम्बा डिस्ट्रिक्ट के सर्व गांव में रहने वाले हवलदार रवि पॉल उड़ी हमले में शहीदहुए थे. अब इस सर्जिकल ऑपरेशन के बाद उनका परिवार बहुत खुश है. उनकी पत्नी, बेटे औरभाई का कहना है कि इंडिया की आर्मी को पाकिस्तान के सारे आतंकी कैंप ख़त्म कर देनेचाहिए. अभी तो ये बस शुरुआत भर है. शहीद सैनिक सुनील की पत्नी किरण भी बहुत खुशहैं. इंडियन आर्मी के इस कदम से वो बहुत इमोशनल हो गईं. उनका कहना है कि अब जाकरउनके पति की शहादत को सही सम्मान मिला है. आरा के सैनिक शहीद अशोक सिंह की पत्नीसुनीता का कहना है जैसे अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुस कर माराथा, उसी तरह इंडियन आर्मी को भी पाकिस्तान में घुस कर हाफ़िज़ सईद को मार देना चाहिए.https://www.youtube.com/watch?v=CpjbFiXo0cY--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ेंजानो पूरा प्लान: किस तरह आर्मी ने घुसकर पाकिस्तान के 38 आतंकियों को मारा!भारत ने घुसकर मारा, तो पाकिस्तान में क्यों मन रहा है जश्न!शहीद का 10 साल का बेटा बदला लेगा, लेकिन तरीका अलग होगामातम के बीच बेटियों ने एग्जाम दिया, क्योंकि शहीद पापा का सपना पूरा करना हैशहीद बेटे का बदला लेने के लिए देखना चाहते हैं 78 साल के दृष्टिहीन पिता