The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • etawah viral video policeman b...

यूपी: दरोगा ने छह सेकंड में 10 बार बरसा दी बेल्ट, वीडियो वायरल

वीडियो यूपी के इटावा जिले का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये मामला बकेवर थाना क्षेत्र की महेवा चौकी का है. इस चौकी के इंचार्ज हैं रजनीश भाटी. वीडियो में रजनीश भाटी ही युवक को पीट रहे हैं.

Advertisement
etawah viral video policeman beating a man by belt
वीडियो में युवक को पीटते दरोगा (IMAGE CREDIT- एक्स: @SachinGuptaUP)
pic
अर्पित कटियार
8 नवंबर 2024 (Updated: 8 नवंबर 2024, 23:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसवाला एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. महज छह सेकंड में उसने युवक पर 10 बार ताबड़तोड़ बेल्ट बरसा दीं. वीडियो यूपी के इटावा जिले का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये मामला बकेवर थाना क्षेत्र की महेवा चौकी का है. इस चौकी के इंचार्ज हैं रजनीश भाटी. वीडियो में रजनीश भाटी ही युवक को पीट रहे हैं. वीडियो 2 महीने पुराना बताया जा रहा है. लेकिन वायरल अब हुआ है. इसके वायरल होने के बाद इटावा के SSP ने रजनीश भाटी को लाइन हाजिर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

इटावा पुलिस के मुताबिक वीडियो में जो युवक पिटता हुआ नजर आ रहा है उसका नाम मयंक है. 9 सितंबर 2024 को शैलेंद्र मिश्रा नामक व्यक्ति ने बकेवर थाने में अपने बेटे मयंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शैलेंद्र मिश्रा का आरोप था कि मयंक उन्हें और अपनी बहन को शराब पीकर पीटता है. और जान से मारने की धमकी भी देता है.

इटावा पुलिस के मुताबिक इसके बाद दरोगा रजनीश भाटी ने अपने तरीके से कार्रवाई की. वे थाने में आरोपी को लेकर आए और ताबड़तोड़ बेल्ट और जूतों से पीटने लगे. गेट के पास खड़े किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो किसने बनाया, ये अभी भी पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में स्टांप पेपर से 500 के नकली नोट छाप दिए, पकड़े गए तो बताया सब यूट्यूब से सीखा

दरोगा जी छुट्टी पर

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि ये वीडियो दो महीने पुराना है. लेकिन अब जिस वक्त ये वीडियो वायरल हुआ तब महेवा चौकी इंचार्ज रजनीश भाटी छुट्टी इंजॉय कर रहे थे. इस मामले पर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. और इसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज रजनीश भाटी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

वीडियो: यूपी एनकाउंटर पॉलिसी में योगी सरकार ने क्या बड़े बदलाव कर दिए हैं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement