The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 'Enemies can't resist': Donald...

खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी... परफ्यूम बेचने के लिए डॉनल्ड ट्रंप ने शेयर की जिल बाइडन संग फोटो

Trump ने जिल बाइडन संग फोटो साझा कर अपने परफ्यूम्स का प्रचार किया. वहीं, जैसे ही उन्होंने ये तस्वीर डाली सोशल मीडिया पर हल्ला कट गया. कई लोगों ने ट्रंप की मार्केटिंग स्ट्रैटजी की तारीफ की, तो वहीं कइयों ने जिल बाइडन के साथ तस्वीर डालकर परफ्यूम का प्रचार करने के लिए उनकी आलोचना की.

Advertisement
Donald Trump and Jill Biden
डॉनल्ड ट्रंप ने जिल बाइडन संग तस्वीर साझा की (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 14:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के नए-नवेले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक फोटो डाली. फोटो में उनके साथ राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की पत्नी जिल बाइडन नजर आ रही हैं. साथ ही इस फोटो में ट्रंप ने अपने परफ्यूम (Perfume ) की तस्वीरों को भी चस्पा किया है. इस फोटो में लिखा हुआ है-

“खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी नजरअंदाज न कर पाए.”


इस फोटो के कैप्शन में भी ट्रंप ने कुछ लिखा था. क्या लिखा था?

"ये रहे मेरे परफ्यूम्स. मैं इनको फाइट, फाइट, फाइट कहता हूं क्योंकि ये हमारी जीत की पहचान हैं. ये परफ्यूम्स आपके परिवार के लिए बढ़िया क्रिसमस गिफ्ट हो सकते हैं. आप सबको नया साल मुबारक."

ट्रंप ने इस फोटो के जरिए अपने परफ्यूम्स का प्रचार किया. वहीं, जैसे ही उन्होंने ये तस्वीर डाली सोशल मीडिया पर हल्ला कट गया. कई लोगों ने ट्रंप की मार्केटिंग स्ट्रैटजी की तारीफ की, तो वहीं कइयों ने जिल बाइडन के साथ तस्वीर डालकर परफ्यूम का प्रचार करने के लिए उनकी आलोचना की.

कबकी है ये फोटो?

दरअसल, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन 7 दिसंबर को पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल (Notre Dame Cathedral) के दोबारा खुलने के मौके पर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कई राष्ट्राध्यक्षों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. वहीं, ट्रंप और जिल दोनों एक साथ बैठे थे, जिनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन्हीं एक तस्वीर का इस्तेमाल डॉनल्ड ट्रंप ने अपने परफ्यूम 'फाइट फाइट फाइट' के प्रचार के लिए किया.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो-इंडिया टुडे

ट्रंप ने प्रचार के दौरान परफ्यूम की कीमत भी बताई. कहा कि 199 डॉलर यानी करीब 17 हजार रुपये में लोग ये परफ्यूम खरीद सकते हैं.

परफ्यूम का नाम 'फाइट' कैसे पड़ा?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पेंसेलवेनिया में एक रैली कर रहे थे. इस दौरान उनकी हत्या का प्रयास किया गया था. एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी. इसके बाद उन्होंने सबसे पहला शब्द फाइट की कहा था. मुट्ठी ताने उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी. यही तस्वीर उन्होंने परफ्यूम के कवर पर लगाई है.

शर्ट, मग, सोने के सिक्कों पर भी इस तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं अगर परफ्यूम की बात करें तो सीआईसी वेंचर्स एलएलसी से फ्रेगरेंस साइट ने ट्रंप के लिए इस परफ्यूम का लाइसेंस लिया है. इस कंपनी के ऑनर ट्रंप हैं.

इससे पहले जब पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी तो भी जिल बाइडन की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में वोटिंग के दिन जिल बाइडन लाल रंग का आउटफिट पहने नजर आई थीं. अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक लाल रंग है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी नीला रंग इस्तेमाल करती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कहने वालों ने कहा था कि जिल बाइडन ट्रंप को वोट देकर आई हैं.

वीडियो: सीरिया में सिविल वॉर, क्या बोल रहे ट्रंप और पुतिन?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement