एल्विश और मैक्सटर्न के बीच 'दोस्ती' तो हो गई, लेकिन एक 'ट्विस्ट' फिर आ गया
Elvish Yadav Vs Maxtern के झगड़े में एक तीसरे शख्स का नाम आया है. मैक्सटर्न ने कहा है कि उन्हें एल्विश के खिलाफ उकसाया गया था.
यूट्यूबर्स एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मैक्सटर्न (Maxtern) ने समझौता कर लिया है. यानी मारपीट-झगड़े और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों ने विवाद खत्म करने का फैसला किया. मामला मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से शुरू हुआ. फिर बीच में आया एक रैंडम X (ट्विटर) अकाउंट. धर्म का एंगल लाया गया. मामला वायरल हो गया. फिर इस मामले में कूद पड़े मैक्सटर्न. फिर हुई मारपीट. वो भी कैमरे पर. मारपीट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ तो वायरल भी हुआ. सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.
इसके बाद एल्विश ने मैक्सटर्न के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा,
"भाईचारा ऑन टॉप"
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के खिलाफ नोटिस जारी, मैक्सटर्न की FIR पर पुलिस क्या बड़ी कार्रवाई करने जा रही है?
Maxtern को किसने उकसाया?मामला भले ही सुलझता हुआ दिख रहा हो लेकिन सोशल मीडिया के इस झगड़े में और भी कई परते हैं. इसका खुलासा किया है खुद मैक्सटर्न ने. उसने बताया है कि किसी तीसरे यूट्यूबर ने उसे एल्विश के खिलाफ कुछ ऐसा करने के लिए उकसाया था.
झगड़ा पॉजिटिव नोट पर खत्म हो गया है, इसकी जानकारी देने के लिए ‘घर के कलेश’ नाम के अकाउंट से एक लाइव किया गया. लाइव में एल्विश यादव और मैक्सटर्न दोनों मौजूद थे. इस लाइव में मैक्सटर्न ने कहा,
“थोड़ा सा मिसकम्युनिकेशन था और थोड़ा-सा किसी ने उकसा दिया था मेरे को. मैं नाम नहीं लूंगा. मैंने बता दिया है इनको (एल्विश को). वो शॉर्ट करेंगे हम.”
इस पर एल्विश का जवाब आता है,
"भाई ने भी कैमरा फिट की. सारी चीजें कीं. वो किसी के कहने पर की. नाम मत ही लेना अभी तो. बाद की बाद में देखेंगे."
इसके बाद एल्विश और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल ये दावा करते हैं कि अब से मैक्सटर्न को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
क्या है पूरा मामला?बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों को एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान लिया गया था. इसके बाद ‘रैंडम सेना’ नाम के एक अकाउंट ने इसपर सवाल उठा दिया. रैंडम सेना इसे एल्विश के धर्म से जोड़ा और लिखा कि एल्विश को मुनव्वर को गले नहीं लगाना चाहिए था. इस पर एल्विश ने खोट ना निकालने की बात कही. रिप्लाई का दौर चल ही रहा था तभी मैक्सटर्न ने भी एक पोस्ट कर दिया. और बात मारपीट तक पहुंच गई. एल्विश जब मैक्सटर्न से मिलने पहुंचे तो मैक्सटर्न ने पहले से ही इस मारपीट को रिकॉर्ड करने का उपाय कर रखा था. कैमरे फिट कर रखे थे. फिर इस वीडियो को पोस्ट किया गया. वीडियो वायरल हुआ. और फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.
मामला पुलिस तक पहुंचा. मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ शिकायत की. गुरुग्राम सेक्टर-53 के पुलिस थाने ने एक नोटिस भी जारी किया. लेकिन मैक्सटर्न ने आरोप लगाया कि एल्विश के पैसों और पहुंच के चलते पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बहरहाल, मामला फिलहाल के लिए शांत होता हुआ दिख रहा है.
वीडियो: एल्विश यादव के खिलाफ नोटिस, मैक्सटर्न की FIR पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी?