एल्विश-मैक्सटर्न में दोस्ती, लोगों ने फिर जो लिखा दोबारा ना लड़ाई हो जाए!
10 मार्च को Elvish Yadav के X अकाउंट पर पोस्ट उनकी और Maxtern की साथ में फोटो पोस्ट होती है. इस पोस्ट में संदेश जाता है कि दोनों के बीच चल रहा विवाद शायद सुलझ गया है! लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की.
यूट्यूबर्स एल्विश यादव और मैक्सटर्न ( Elvish Yadav and Maxtern Controversy ) के बीच लड़ाई हुई थी. मैक्सटर्न का आरोप था कि एल्विश ने उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा. जान से मारने की धमकी भी दी. इसे लेकर मैक्सटर्न ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने एल्विश को 12 मार्च तक मामले में पेश होने के लिए नोटिस भी भेजा था. लेकिन 10 मार्च की शाम को एल्विश यादव के X अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड होती है. कैप्शन में लिखा होता है, "भाईचारा ऑन टॉप" .पोस्ट में एल्विश और मैक्सटर्न की फोटो होती है. बताया जा रहा है कि 'रजत दलाल' नाम के शख्स ने दोनों के बीच सुलह करवाई है.
लेकिन इसके बाद कई लोगों ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी. कई ने समर्थन में पोस्ट किया कई ने इसका विरोध जताया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट पोस्ट कर बताया कि उन्होंने एल्विश और मैक्सटर्न को अनफॉलो कर दिया है. इन सब के बीच खबर आई कि इनफ्लुएंसर मनीषा रानी ने भी एल्विश यादव को अनफॉलो कर दिया है.
छपरा जिला नाम के यूजर ने लिखा,
‘फैन्स जिनके लिए लड़े वो दोनों तो एक हो गए, दोनों का नाम ट्रेंड हुआ और फेमस हुए. बाकी फैन्स को क्या मिला? बस समय की बर्बादी.’
कुंवर अजय प्रताप सिंह नाम के यूजर का कहना है कि पब्लिसिटी के लिए ये लोग किसी भी स्तर तक जा सकते हैं.
आशीष सिंह नाम के यूजर का कहना है कि उन्हें पहले दिन से पता था कि ये सब सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए किया गया है.
मीनाक्षी श्रीयन का कहना है कि काश ये भाईचारा एक दूसरे को गाली गलौच से पहले दिखाई देता.
विशाल नाम के यूजर का कहना है कि इस विवाद के बाद नेशनल इनफ्लुएंसर अवार्ड के लिए दो तगड़े नॉमिनी के नाम की दावेदारी पेश हुई है.
भाई साहब नाम के यूजर ने बताया,
'अगर सच कहा जाए तो एक बहुत गलत उदाहरण सेट होगा. इसके चलते कई जेन-जी आपस में लड़ेंगे और इसे बढ़ावा देंगे. इन लोगों (एल्विश और मैक्सटर्न) ने आपस में विवाद सुलझा लिया. लेकिन बाकी के लोग अगर ना सुलझा पाए तो'
ये भी पढ़ें: एल्विश और मैक्सटर्न के बीच 'दोस्ती' तो गई, लेकिन एक 'ट्विस्ट' फिर आ गया
इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले को लेकर केस वापस नहीं लेना चाहिए. इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट सेक्शन में बताएं.
वीडियो: तारीख: जब भरी अदालत में एक मां ने लिया अपनी बेटी की मौत का बदला!