The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elvish yadav maxtern fight con...

मैक्सटर्न ने हरियाणा के CM से साफ कहा- 'मुझे कुछ हुआ तो Elvish Yadav जिम्मेदार होंगे'

Maxtern ने अपने ट्विटर Account पर पोस्ट करके बताया है कि पुलिस ने किन धाराओं के तहत Elvish Yadav पर मुकदमा दर्ज किया है. वो क्यों पुलिस से नाराज हैं? और क्या-क्या बोले हैं Maxtern?

Advertisement
Elvish yadav and maxtern
घटना की जानकारी देते हुए मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया(फोटो: वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
आर्यन मिश्रा
9 मार्च 2024 (Updated: 9 मार्च 2024, 12:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) और एल्विश यादव की फाइट का वीडियो आपने देख ही लिया होगा. वायरल है. सागर ठाकुर का आरोप है कि एल्विश यादव ने उन पर जानलेवा हमला किया था (Elvish Yadav attack Sagar Thakur-Maxtern). इसे लेकर उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. आरोप है कि मारपीट के दौरान एल्विश ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

घटना को लेकर मैक्सटर्न ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए बताया,

'मुझे एल्विश यादव ने बुरी तरह से पीटा और खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी. सारे सबूत इंटरनेट पर मौजूद हैं. जब मैं पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो SHO ने IPC की धारा, 147, 149, 323, 506 के तहत FIR दर्ज की है. बदकिस्मती से ये सभी जमानती धाराएं हैं. जानलेवा हमला करने के सबूत होने के बावजूद एल्विश पर गैर जमानती धाराओं के तहत शिकायत दर्ज नहीं की गई. और FIR में हत्या से संबंधित धाराएं क्यों नहीं लगाई गई हैं. क्या ऐसा पैसे के प्रभाव में आकर किया गया है या राज्य सरकार के समर्थन के चलते?

क्या हरियाणा सरकार एक क्रिमिनल को बचा रही है. मैं गुरुग्राम के DC, गुरुग्राम पुलिस, गृहमंत्री मंत्री अनिल विज, और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से आग्रह करता हूं कि एल्विश यादव के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. और अगर मेरे साथ कल को कुछ अनहोनी होती है इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ एल्विश यादव ही होंगे.'

क्या है मामला?

एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसके बाद कई लोगों ने एल्विश को ट्रोल किया तो कई लोगों ने सपोर्ट भी किया. इस दौरान मैक्सटर्न ने X पर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कह रहे हैं, 

‘हर आदमी दोगला है’

इस वीडियो के नीचे की तरफ एल्विश और मुनव्वर की वो ही तस्वीर लगी हुई है. मैक्सटर्न के पोस्ट को क्वोट करते हुए एल्विश ने लिखा,

‘भाई तू दिल्ली में ही रहता है ना, सोचा याद दिला दूं.’

इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात हुई. और दोनों मिलने के लिए गुरुग्राम पहुंचे. आरोप है कि यहां एल्विश ने इस दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर मैक्सटर्न को बुरी तरह से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वीडियो में एल्विश मैक्सटर्न से जबरन माफी नामे का एक वीडियो बनवाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का दबाव बना रहे हैं. जिसपर मैक्सटर्न वीडियो बनाने से मना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव ने यूट्यूबर को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, #ShameOnElvish है वजह?

घटना के बाद एल्विश ने अपने अकाउंट से घटना को लेकर स्टोरी भी पोस्ट की थी. बाद में मैक्सटर्न ने भी घटना के बारे में बताते हुए वीडियो पोस्ट किया था.

वीडियो: सोशल लिस्ट: एल्विश यादव Controversy, मैक्सटर्न को पीटा, रैंडमसेना, Uk07 राइडर, मुनव्वर का क्या है विवाद?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement