The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elvish yadav gets police notic...

एल्विश यादव के खिलाफ नोटिस जारी, मैक्सटर्न की FIR पर पुलिस क्या बड़ी कार्रवाई करने जा रही है?

Elvish vs Maxtern: Gurugram Police ने यूट्यूबर Elvish Yadav और Maxtern मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. एल्विश के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. अब पुलिस क्या करने जा रही है?

Advertisement
 Elvish yadav and Maxtern
एल्विश यादव को मैक्सटर्न के साथ विवाद के चलते पुलिस का नोटिस(फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
10 मार्च 2024 (Updated: 10 मार्च 2024, 15:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम पुलिस(Gurugram Police) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोटिस भेजा है. पुलिस ने उनसे यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ हुए विवाद में पूछताछ के लिए कहा है. यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न (Maxtern) ने एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद एल्विश के पास पुलिस का नोटिस पहुंचा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर-53 के पुलिस थाने ने एल्विश यादव को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने ये नोटिस CRPC की धारा 41A (पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस) के तहत भेजा है. मंगलवार 12 मार्च तक उन्हें पेश होने के लिए कहा गया है. घटना को लेकर ACP सदर कपिल अहलावत ने बताया,

' सेक्टर 53 पुलिस थाने में यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी. एल्विश समेत आठ से दस लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. सागर ने शिकायत में बताया कि मारपीट के चलते वो परेशान था जिसके बाद केस दर्ज कराया गया था. मामले की जांच की जा रही है.'

ये है मामला: एल्विश यादव का मैक्सटर्न के आरोपों पर जवाब आया, 'मम्मी-पापा वाली' कौन सी बात अब बताई?

Elvish vs Maxtern विवाद क्या है?

मैक्सटर्न ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उसने एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी की एक तस्वीर को पोस्ट किया, साथ ही एल्विश का एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें एल्विश यादव कह रहे थे कि हर आदमी दोगला होता है. मैक्सटर्न के इस पोस्ट के बाद एल्विश और उनके बीच एक बताई जगह पर मुलाकात तय होती है. आरोप है कि एल्विश करीब अपने आठ-दस साथियों के साथ मैक्सटर्न से मिलने पहुंचते हैं. जहां वो मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हैं. इसका वीडियो मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर जारी किया.

मारपीट के बाद मैक्सटर्न एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-53 स्थित पुलिस थाने में IPC की धारा 147 (बलवा का दोषी), 149 (गैर कानूनी सभा), 323 (साधारण मारपीट करना), और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज करवाया था. मैक्सटर्न का आरोप है कि एल्विश ने मारपीट के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी पर मोबाइल से कई बार वार किया. और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि इस घटना को लेकर एल्विश यादव का भी बयान सामने आया. जिसमें एल्विश यादव ने मैक्सटर्न से विवाद के पीछ के कहानी बताई. उनका आरोप था कि मैक्सटर्न ने उन्हें इसके लिए उकसाया जिसके बाद ये घटना घटी. 

वीडियो: Ajay Devgn, R. Madhavan और Jyothika की फिल्म Shaitaan ने पहले दिन उम्मीद से ज़्यादा कमाई कर ली

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement