The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elvish yadav clarification on ...

एल्विश यादव का मैक्सटर्न के आरोपों पर जवाब आया, 'मम्मी-पापा वाली' कौन सी बात अब बताई?

Elvish vs Maxtern: मैक्सटर्न के बाद अब एल्विश यादव ने अपना पक्ष रखा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि शुरू से आखिर तक कैसे और क्या हुआ?

Advertisement
Maxtern elvish yadav
मैक्सटर्न मामले में एल्विश की सफाई(फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
9 मार्च 2024 (Updated: 9 मार्च 2024, 16:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर पीटने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अब एल्विश यादव का भी बयान सामने आया है. एल्विश ने अलग कहानी सुनाई है. घटना को लेकर मैक्सटर्न ने गुरुग्राम पुलिस से मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई है. आइए जानते हैं कि शिकायत दर्ज होने के बाद एल्विश यादव ने क्या-क्या बताया? (Maxtern and Elvish Yadav controversy)  

मामले को लेकर एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने बताया,

‘बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं. मुझे लेकर एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं मैक्सटर्न के ऊपर हाथ उठा रहा हूं. मैक्सटर्न ने एक वीडियो में मुझे गुंडा कहा है. और कह रहा है कि मैंने उसे मारने की कोशिश की है. मेरे खिलाफ ’अरेस्ट एल्विश यादव' के ट्रेंड चलवा दिए. और उस वीडियो के आधार पर आप लोगों ने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश गुंडा है, बदमाश है. इसे पॉलिटिकल सपोर्ट है. मैं सारी बातें एक-एक करके क्लियर करूंगा.'

Elvish Yadav ने सुनाई अपनी स्टोरी

वीडियो में एल्विश ने अपना पक्ष रखते हुए बताया,

'मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी. दूसरी साइड की स्टोरी भी सुनने-जानने का हक है और मुझे सुनाने का भी हक है. जो लोग विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं और मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. मुझे इसकी पुरानी आदत है. मैं ये 2020 से झेल रहा हूं. ये जो लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है…. सब सुनो. आप उसका (मैक्सटर्न का) ट्विटर हैंडल खोलो, जब मैं बिग बॉस में था और इस बात को 8 महीने हो गए हैं. 8 महीने से आपने देखा कि मैं क्या कर रहा हूं. मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है. उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ ही होता है. अक्सर वो मुझे पोक करता है.'

उन्होंने आगे बताया,

'शूट के दौरान बीच-बीच में मैक्सटर्न से मेरी मुलाकात हो जाती थी. तब मैंने सोचा कि ये मेरे फैंस को गंवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है. फिर पता लगा कि ये सब फॉलोवर्स के लिए करता है. और वो ये सभी के साथ करता है. फिर मैंने भी इसके मजे लेने शुरू कर दिए. ये हर मामले में पीछे पड़ने लगा. फिर मैंने इसका नंबर लिया. और पूछा कि तुम ये सब क्यों करते हो. इसने बोला मिल लेते हैं. इसने हमारे सारी चैट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फिर मैंने इसे अपने घर की लोकेशन भेजी कि मेरे घर आ जाओ बात करते हैं. मैंने उसे बोला भी कि मैं मारुंगा नहीं, घर में अतिथि भगवान होता है. लेकिन उससे मिलने से पहले मुझे अपनी मम्मी से मिलने जाना था. लेकिन इसने बोला कि तुझे और तेरे घरवालों को जिंदा जला दूंगा. जिसके बाद मैंने इसके लिए अपशब्द इस्तेमाल किए. तो मैंने इसकी लोकेशन मंगवाई. ये अपने दोस्त की कपड़े की दुकान पर पूरा सेटअप करके बैठा था.'

ये भी पढ़ें: मैक्सटर्न ने हरियाणा के CM से साफ कहा- 'मुझे कुछ हुआ तो Elvish Yadav जिम्मेदार होंगे'

क्या है मामला?

एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसके बाद कई लोगों ने एल्विश को ट्रोल किया तो कई लोगों ने सपोर्ट भी किया. इस दौरान मैक्सटर्न ने X पर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कह रहे हैं कि हर आदमी दोगला है. जिसके बाद एल्विश ने इस पोस्ट को क्वोट करते हुए पोस्ट किया. और बताया कि भाई तो दिल्ली में ही रहता है ना. सोचा याद दिला दूं. जिसके बाद दोनों गुरुग्राम स्थित एक कपड़े की दुकान में मिले और यहां कथित तौर पर एल्विश ने मैक्सटर्न को पीटा.

वीडियो: लखनऊ में हुई BJP नेताओं से मुलाकात, अवध ओझा कैसरगंज से होंगे बीजेपी प्रत्याशी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement