The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • elon musk and vivek ramaswamy ...

एलन मस्क संभालेंगे ये नया मंत्रालय, भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर करेंगे काम

Donald Trump सरकार में Elon Musk और Vivek Ramaswamy मिलकर एक नया मंत्रालय चलाएंगे. इसके अलावा फ्लोरिडा के सीनेटर Marco Rubino को अगला 'Secretary Of State' माने विदेश मंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisement
elon musk and vivek ramaswamy to lead a newdepartment doge in usa in president trumps rule
ट्रम्प के कैंपेन में मस्क (photo-afp)
pic
मानस राज
13 नवंबर 2024 (Published: 09:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका को उसका अगला प्रेसिडेंट मिल चुका है. डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति तो जेडी वांस अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. पर सबसे ज़्यादा चर्चा जिन दो नामों की हैं, वो हैं मशहूर बिजनेसमैन, स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी.

इसके अलावा फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को अगला 'Secretary Of State' माने विदेश मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं US Representative माइकल अमेरिका को उसका अगला प्रेसिडेंट मिल चुका है. डॉनल्ड ट्रंप पराष्ट्रपति तो जेडी वांस अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. इसके अलावा फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को अगला 'Secretary Of State' माने विदेश मंत्री बनाया जा सकता है.  माइकल वाल्टज़ को ट्रंप ने अपना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बताया है.

प्रो-इंडिया 

रुबियो और वाल्टज़, दोनों ही अतीत में अपने प्रो-इंडिया रुख के लिए जाने जाते हैं. जुलाई 2024 में मार्को रुबियो के लाए एक बिल की काफ़ी चर्चा हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को भी अमेरिका के बाकी पार्टनर्स मसलन जापान, इजरायल, साउथ कोरिया और नेटो सहयोगियों की तरह ही देखा जाना चाहिए. साथ ही इस बिल में भारत को उसकी संप्रभुता की रक्षा के लिए सहायता देने की बात कही गई. रुबियो के बिल में ये भी कहा गया कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो उसे सुरक्षा सहयोग देना बंद कर देना चाहिए. उनका बिल कहता है कि अमेरिका-भारत की पार्टनरशिप कम्युनिस्ट चीन का सामना करने में एक अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने बीते कुछ समय से लगातार भारत के साथ महत्वपूर्ण पार्टनरशिप निभाने पर ज़ोर दिया है.

trump statement
डॉनल्ड ट्रंप द्वारा जारी स्टेटमेंट (PHOTO- एक्स)
नया मंत्रालय, ट्रंप-रामास्वामी

12 नवंबर 2024 को डॉननल्ड ट्रंप की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया कि एलन मस्क और विवेक रामास्वामी मिलकर एक मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे जिसे 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफ़ीशियंसी' (Department Of Government Efficiency) नाम से जाना जाएगा. ट्रंप के 'Save America' मूवमेंट के तहत ये दोनों सरकारी नौकरशाही को ख़त्म करने, गैर ज़रूरी खर्चो में कटौती करने और फेडरल एजेंसियों को नए सिरे से बनाने का काम करेंगे.

डॉनल्ड ट्रंप द्वारा जारी इस स्टेटमेंट में इस प्रोजेक्ट की तुलना 'The Manhattan Project' से की गई है. मैनहैटन प्रोजेक्ट वही प्रोजेक्ट था जिसके तहत अमेरिका ने वैज्ञानिक रॉबर्ट जे ओपनहाइमर के नेतृत्व में परमाणु बम विकसित किया था.

इस पूरे मामले पर एलन मस्क ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए हैं. सारे ट्वीट्स को देखें तो उसका सार एक ही निकलता है कि एलन मस्क सिर्फ डॉनल्ड ट्रंप के स्टेटमेंट को ही लोगों को समझाने और बताने की कोशिश कर रहे हैं. उनका पूरा ज़ोर 'मिनिमम गवर्नमेंट' है.

इस मंत्रालय को मस्क और विवेक रामास्वामी चलाएंगे. इसका स्वरुप कैसा होगा और ये आते ही क्या बड़े फैसले लेगा, ये आगे पता चलेगा पर ट्रंप के स्टेटमेंट और मस्क के ट्वीट से एक बात साफ है कि मिनिमम गवर्नमेंट के लिए अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में कॉस्ट कटिंग के नाम पर छंटनी हो सकती है.

वीडियो: दुनियादारी: चीन की निगरानी के लिए भारत का बड़ा कदम, इस देश में सैन्य अड्डा बना रहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement