The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • electoral bond lottery king sa...

इलेक्टोरल बॉन्ड लिस्ट में नंबर-1 लॉटरी किंग ने किसे दिया सबसे ज्यादा चंदा, पता चल गया

Lottery King Santiago Martin के स्वामित्व वाली Future Gaming ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए सबसे ज्यादा 1,368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. अब पता चल गया है कि कंपनी ने किस पार्टी को कितने पैसे दिए.

Advertisement
Trinamool Congress leading as its biggest beneficiary at Rs 542 crore followed by the DMK at Rs 503 crore
DMK और TMC को इलेक्टोरल बॉन्ड की सबसे बड़ी खरीददार कंपनी फ्यूचर गेमिंग से सबसे ज्यादा चंदा मिला है.
pic
आनंद कुमार
22 मार्च 2024 (Published: 10:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इलेक्टोरल बॉन्ड की सबसे बड़ी खरीदार फ्यूचर गेमिंग (Future Gaming Electoral Bond) ने तृणमूल कांग्रेस को 540 करोड़ का चंदा दिया है. इस तरह से TMC फ्यूचर गेमिंग से सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी बन गई. दूसरे नंबर पर स्टालिन की DMK है. जिसे 503 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे पहले जानकारी आई थी कि फ्यूचर गेमिंग ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए कुल 1,368 करोड़ रुपये का चंदा दिया था.

इधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SBI ने 21 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड के एल्फा न्यूमेरिक कोड्स की जानकारी साझा की. इन कोड्स के जरिए यह पता चला कि किस कंपनी या व्यक्ति ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए किस पार्टी को चंदा दिया.

दरअसल, लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के स्वामित्व वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने 12 अप्रैल, 2019 और 24 जनवरी, 2024 के बीच 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे. SBI की तरफ से जारी किये गये नये डेटासेट के मुताबिक, इस कंपनी ने न केवल अपने गृह राज्य तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी को चंदा दिया है बल्कि बंगाल में भी सत्ताधारी पार्टी को चंदा दिया है. बंगाल में यह कंपनी 'डियर लॉटरी' नाम के सबसे सबसे लोकप्रिय लॉटरी खेलों में से एक का वितरण करती है.

ये भी पढ़ें - इलेक्टोरल बॉन्ड पर नए आंकड़े आए, सैंटियागो मार्टिन की फ्यूचर गेमिंग के बारे में क्या पता चला?

DMK और TMC के अलावा फ्यूचर गेमिंग ने जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को 154 करोड़, BJP को 100 करोड़ और कांग्रेस को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. सिक्किम के दो राजनीतिक दल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को भी चुनावी बॉन्ड के सबसे बड़ी खरीदार कंपनी से चंदा मिला है. इन दोनों राजनीतिक दलों को 10 करोड़ रुपये से कुछ कम का चंदा मिला है. सिक्किम देश के उन कुछ राज्यों में से एक है, जहां लॉटरी को सरकारी वैधता मिली हुई है.

चुनावी बॉन्ड की दूसरी सबसे बड़ी खरीदार हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग कंपनी है. इसने BJP,BRS और DMK समेत अलग-अलग राजनीतिक दलों को 966 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. चुनावी बॉन्ड के द्वारा सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में तीसरे नंबर पर क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड है. जिसने 2021-22 और 2023-24 के बीच 410 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे र इसके जरिये BJP को 395 करोड़ और शिवसेना को 25 करोड़ रुपये का चंदा दिया. 

वीडियो: इलेक्टोरल बॉन्ड से अरबों देने वालीं ये 'गुमनाम' कंपनियां करती क्या हैं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement