सोनिया गांधी के 'सोरोस कनेक्शन' के आरोपों पर संसद में हंगामा, बीजेपी बोली-'इस मुद्दे पर विस्तार से...'
BJP ने आरोप लगाया कि Sonia Gandhi का संबंध फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP) से है. इस मुद्दे को लेकर 9 दिसंबर को संसद में जोरदार हंगामा हुआ.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर BJP ने रविवार यानी 8 दिसंबर को बड़ा आरोप लगाया. BJP के मुताबिक सोनिया गांधी का संबंध फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP) से है. जो कि कश्मीर के अलगाव की वकालत करता है. इस मुद्दे को लेकर 9 दिसंबर को संसद में जोरदार हंगामा हुआ.
सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसको लेकर स्पीकर ओम बिरला ने पूछा कि क्या वे सदन नहीं चलने देना चाहते हैं. हालांकि विपक्षी सांसद बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए हंगामा करते रहे. जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी. फिर 12 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर सेे हंगामा शुरू हो गया. इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
वहीं इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. BJP सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कहते हुए जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाया गया. जिसको लेकर हंगामा हो गया. हंगामे के कारण सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के लिए बांग्लादेशी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज
बीजेपी ने बोला हमलाजेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरीके की खबरें आई हैं कि एक राजनीतिक दल के संबंध विदेशी ताकतों के साथ हैं, उसको लेकर हमारे सभी सदस्य चर्चा चाहते हैं. वहीं, राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि हमने किसी दल का नाम नहीं लिया है. इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हो और इन राष्ट्रविरोधियों की सच्चाई को जनता के सामने लाया जाए. जबकि किरण रिजिजू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे मैं राजनीति से इतर उठाना चाहता हूं. सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच सांठगांठ की जो बातें सामने आई हैं, वो गंभीर मामला है.
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार अडानी को बचाने के लिए ये सब कर रही है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं PM मोदी पर बोलने वाले जॉर्ज सोरोस, जिन्हें BJP-कांग्रेस ने साथ मिलकर सुनाया है?
क्या है पूरा मामला?दरअसल, BJP की तरफ से आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध एक ऐसे संगठन से है, जिसे अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फाइनेंसिएल हेल्प मिलता है. 8 दिसंबर को पार्टी की ऑफिशियल X हैंडल की तरफ से एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई. BJP की तरफ से लिखा गया कि सोनिया गांधी, जो एशिया-पैसिफिक में डेमोक्रेटिक लीडर्स फोरम (FDL-AP) फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष हैं, वो उस संगठन से जुड़ी हुई हैं, जिसे जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से फाइनेंसियल मदद मिलती है. पोस्ट में आगे लिखा गया कि FDL-AP फाउंडेशन ने कश्मीर को अलग करने का समर्थन किया है.
बताते चलें कि इससे पहले 6 दिसंबर को भी बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से संबंध होने का आरोप लगाया था. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि, ‘‘कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ." जिसके बाद इसको लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था.
वीडियो: राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोपो में दो पत्रकारों पर FIR