The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump deadline for Gaza...

'बंधकों को रिहा करो नहीं तो तबाही ला दूंगा..' शपथग्रहण से पहले ट्रंप की मिडिल ईस्ट को सीधी चेतावनी

Donald Trump ने कहा कि उनके शपथ ग्रहण यानी 20 जनवरी 2025 से पहले गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ दिया जाए, नहीं तो मिडिल ईस्ट को इसके बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Advertisement
Donald trump, Trump, Hamas
डॉनल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को छोड़ने की चेतावनी दी (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 15:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार अपने तेवर दिखा रहे हैं. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि उनके शपथ ग्रहण से पहले गाजा में बंधक (Hostage in Gaza) बनाए गए लोगों को छोड़ दिया जाए, नहीं तो मिडिल ईस्ट को इसके बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे.

ट्रंप ने किसी चरमपंथी संगठन का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा,

“सभी बंधकों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें बहुत ही हिंसक, अमानवीय तरीके और पूरी दुनिया की इच्छा के खिलाफ मिडिल ईस्ट में रखा गया है. लेकिन सिर्फ बातचीत ही हो रही है, इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. यदि बंधकों को मेरे शपथ ग्रहण वाले दिन यानी 20 जनवरी 2025 तक रिहा नहीं किया जाता है, तो मध्य पूर्व को इसके गंभीर परिणाम भुगतने हो सकते हैं.”

ट्रंप ने आगे लिखा,

“जो मानवता के खिलाफ यह अत्याचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उन्हें अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी सजा दी जाएगी. इसलिए बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए.”

बंधकों को लेकर कुछ समय पहले हमास (Hamas) की तरफ से भी बयान सामने आया था. रॉयटर्स के मुताबिक हमास के कार्यवाहक गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या (Khalil al-Hayya) ने एक बयान में कहा था कि जब तक फिलिस्तीनी क्षेत्र में जंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक इजरायल के साथ बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली का कोई समझौता नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत और इन देशों को अभी दे दी खुली धमकी, कहा- 'अगर नई करेंसी लाए तो... '

100 लोग अभी भी हमास के कब्जे में

दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इज़रायल पर हमला किया. हमास ने कहा कि ये कई सालों के इज़रायली ज़ुल्म का बदला है. इस हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए. हमास अपने साथ 250 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाज़ा ले गया. जिसमें इजरायल-अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.इनमें से 105 बंधकों को एक अस्थायी समझौते के बाद छोड़ा गया था. लेकिन अब भी 100 से ज्यादा इजरायली नागरिक हमास के कब्जे में हैं. इजरायल के मुताबिक इनमें से एक तिहाई बंधकों के मार दिए जाने की भी आशंका है. 

बताते चलें कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से लगातार सख्त बयान दे रहे हैं. हाल ही में Trump ने BRICS देशों को खुली धमकी दी थी. ट्रंप ने कहा कि अगर ब्रिक्स देश कोई नई करेंसी लॉन्च करते हैं तो वे उनसे इसका हिसाब चुकता करेंगे.

वीडियो: दुनियादारी: इज़रायल कैसे करेगा वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा? डॉनल्ड ट्रंप का रोल क्या होगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement