डोलो-650 बनाने वाली कंपनी ने कहा, 'दवा से सिर्फ 350 करोड़ की कमाई हुई है'
माइक्रो लैब्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि अगर कंपनी से कोई स्पष्टीकरण या डेटा मांगा जाएगा तो वो देने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
बुखार में दी जाने वाली दवा Dolo इन दिनों चर्चा में है. दवा बनाने वाली कंपनी पर बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को 1000 करोड़ के गिफ्ट देने का आरोप लगा. लेकिन कंपनी ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इस दवा को फार्मा कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड बनाती है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (कम्यूनिकेशंस) जयराज गोविंदराजू ने माइक्रो लैब्स पर लगे आरोपों को 'आधारहीन' बताया. देखिए वीडियो.