कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब सुनामी बन चुकी है. इस वायरस से बचने के लिए लोग तमामतरह के जतन कर रहे हैं. घरों में खुद को बंद रख रहे हैं. इम्यूनिटी बूस्टर्स काइस्तेमाल कर रहे हैं और कई लोग भाप ले रहे हैं. अब हर कोई घर की सेफ्टी में तो हैनहीं, जैसे पुलिस वाले और बाकी फ्रंटलाइन वर्कर्स.कई मेडिकल प्रोफेशनल्स भाप लेने की सलाह लोगों को दे रहे हैं. पुलिस के कई जवानकोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले भी अपनी सेहतको लेकर सतर्क हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने व्यवस्था करनी भी शुरू कर दी है.दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में पड़ती है श्रीनिवासपुरी चौकी. यहां तैनातपुलिस वाले भाप ले सकें इसके लिए कुकर से एक भाप मशीन तैयार की गई है. कुकर की सीटीवाली नॉब पर लंबी पाइप लगा दी गई है. कुकर में पानी भरकर उसे आग पर चढ़ाया जाता है.पानी उबलने के बाद सीटी वाली नॉब से भाप निकलती है, जिसे पाइप के जरिए पुलिस वालेइन्हेल करते हैं.लेकिन क्या ये जुगाड़ वाकई में मददगार है? क्या एक ही सोर्स से कई लोगों का भापलेना खतरनाक नहीं है? ये समझने के लिए हमने बात की डॉक्टर अरुण खत्री से. डॉक्टरअरुण कोविड-19 मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं.डॉक्टर अरुण खत्रीडॉक्टर अरुण खत्री ने बताया कि भाप लेने से वायरस हमारे लंग्स पर बहुत अधिक असरनहीं करता है. इसलिए कोरोना से लड़ने में भाप काफी फायदेमंद होता है. लेकिन जिसतरीके से पुलिसवाले भाप ले रहे हैं वो तरीका ग़लत है. उन्होंने कहा कि इस तरीके सेभाप लेना वायरस को और ज्यादा प्रमोट कर सकता है. उन्होंने कहा, "स्टीम लेते वक्तपसीना निकलता है, नाक भी बहती है. इस तरह स्टीम लेते वक्त आप अपने कीटाणु वहां छोड़देते हैं और अगर दूसरा व्यक्ति उसी सिस्टम से स्टीम लेता है तो वो आपके छोड़े हुएकीटाणु को इनहेल करेगा. संभावना है कि वो बीमार पड़ जाए. खतरा तब और बढ़ जाता है जबएक ही सिस्टम से भाप लेने वाले लोगों में से कोई एक वायरस का एसिम्प्टोमैटिक कैरियरहो." डॉक्टर अरुण खत्री का कहना है कि स्टीम लें. लेकिन ऐसे नहीं कि एक ही स्टीमरसे कई लोग स्टीम लें. अगर कई लोग एक ही स्टीमर शेयर करते हैं तो ज़रूरी है कि हरव्यक्ति के इस्तेमाल के बाद स्टीमर को अच्छे से सैनिटाइज़ किया जाए.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो- पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लगवाने से कोई मना करे तो ये वीडियो दिखादीजिएगा!