कच्चे रास्ते पर नाचता लड़का हुआ इतना वायरल कि खुद सिंगर को शेयर करना पड़ा
Din vich tere liye time kadke वाले वायरल डांस वीडियो की क्या है कहानी जिसने नाचते लड़के को Meme Template बना दिया. खुद गाना गाने वाले Millind Gaba को क्यों कहना पड़ा, इससे मिलवाओ?
रील्स और मीम्स की दुनिया में इन दिनों बदकर वायरल है एक वीडियो. खेतों के बीच एक रास्ते पर काले कपड़ों में एक लड़का डांस कर रहा है. पीछे गाना बज रहा है 'दिन विच तेरे लिए टाइम कड़ के, करदा मैं प्रॉमिस मिलन आऊंगा'. कवि ने यहां 'दिन' कहा है या 'दिल' इस पर विद्वानों में मतभेद है पर वो बहस फिर कभी.
अभी देखिए मीम्स और रील्स में गाना किस कदर इस्तेमाल हो रहा है?
हर्ष बेनीवाल बहुत बड़े कंटेंट क्रिएटर हैं. कितने बड़े हैं 'समझ रहे हो, समझ रहे हो आप?' उन्होंने उस डांस वीडियो की पैरोडी ही बना डाली. दिखाया कि उनके अच्छे भले परिवार में आग लगाने के बाद बुआ कुछ ऐसे एन्जॉय करती हैं.
स्कूल की असेंबली में धूप में बच्चों का बेहोश होना कॉमन था. ऐसे में जो बहाने कर छूट पा जाते थे, उनके मज़े दिखाए गए.
कुल्फी में नाली का पानी होता है या गोलगप्पे का आटा पैरों से गूंथा जाता है जैसी बातें आपको भी खूब सुनाई गई होंगी. उसी तर्ज़ पर उन्हें बनाने की प्रोसेस बताई गई.
परीक्षा के समय अगर आपको भी सब्जेक्ट की बजाय रील्स में सुने गाने याद रह जाते हैं तो आप इस मीम से रिलेट कर पाएंगे.
अब सर्किल पूरा होने की बात. वीडियो वायरल होकर गाने वाले मिलिंद गाबा के पास पहुंच गया. मिलिंद गाबा मशहूर सिंगर, लिरिसिस्ट और प्रोड्यूसर हैं, जिस गाने की पंक्तियां हैं, वो मिलिंद गाबा के 2019 के गाने "She Don't Know" से निकली हैं. मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया. लिखा, "इंस्टाग्राम पर #SheDontKnow पर 1.1 मिलियन रील्स बनी हैं लेकिन ये वाला एपिक है. इससे कांटैक्ट करवाओ. मैं इसे नई ब्लैक जींस गिफ्ट करना चाहता हूं, जो भाई के एंकल्स से बड़ी हो."
अब सवाल आता है कि ये वायरल युवक है कौन?
जवाब है नईम कुरैशी. वायरल हुआ वीडियो टिक-टॉक के समय का है, जो नईम ने कुछ महीने पहले फिर से अपलोड किया था और लोगों ने उसे हाथों-हाथ उठा लिया. लोगों ने नईम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी खोज निकाला और यत्र-तत्र फैला दिया. नतीजतन नईम फिर उसी गाने पर नाचते दिखे. इस बार जो नाचे तो लोग कह रहे हैं, 'डांस इतना तगड़ा करो कि खुद भी स्टेप्स कॉपी न कर पाओ.'
वीडियो: सोशल लिस्ट: मां को डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद फोन किया, ऐसा रिएक्शन आया कि वीडियो वायरल हो गया