दिलजीत दोसांझ हों या टेलर स्विफ्ट, ये अंडरवियर पहनने वाले को बीच कॉन्सर्ट वॉशरूम नहीं जाना पड़ेगा
Pit Diapers के साथ एक खास तरह का अंडरवियर होता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक मिनट का भी ब्रेक लेना नहीं चाहते हैं.
भारत में कॉन्सर्ट्स को लेकर लोगों की दीवागनी सिर चढ़कर बोल रही है. कॉन्सर्ट्स में जाना अब एक ट्रेंड बन चुका है. एक तरफ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट ‘Dil-Luminati Tour’ देशभर के शहरों में धूम मचा रहा है. वहीं, विदेशी सिंगर्स के कॉन्सर्ट्स भी इनमें पीछे नहीं हैं. फर्ज कीजिए कि ऐसे ही किसी कॉन्सर्ट में आप भी एंजॉय करने पहुंचे. लेकिन ऐन वक्त पर आपको सुसु लग गई. आमतौर पर ऐसा होता भी है. अब स्टेज पर तो आपका पसंदीदा सिंगर परफॉर्म कर रहा है. लेकिन आपको जाना पड़ रहा है बाथरूम, जहां पहले से ही लंबी लाइन लगी हुई. ऐसे में जाहिर है कि कॉन्सर्ट का पूरा मजा किरकिरा हो जाएगा. लेकिन अब कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले लोगों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मार्केट में अब ऐसा डायपर (Diaper) आ चुका है. जो आपकी ये समस्या भी खत्म कर देगा. इस डायपर को एक खास अंडरवियर के साथ पहना जाता है. क्या है इस अंडरवियर और डायपर की खासियत, बताते हैं.
किसने बनाया है?आजतक की खबर के मुताबिक, कॉन्सर्ट फैंस के लिए एक खास डायपर तैयार किया गया है. जिसका नाम है- ‘पिट डायपर’ (Pit Diaper). पिट डायपर के साथ एक खास तरह अंडरवियर भी होता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है. जो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक मिनट का भी ब्रेक लेना नहीं चाहते हैं. इस डायपर को ‘Liquid Death’ और ‘Depend’ नाम की कंपनी ने मिलकर बनाया है. जिसकी कीमत रखी गयी है 59 पाउंड, यानी तकरीबन 6000 रुपये.
क्या है खासियत?‘Pit Diaper’ के साथ आने वाले अंडरवियर को क्विल्टेड लेदर का उपयोग करके बनाया गया है. जिसके ऊपर चेन और स्पाइक्स लगी हुई हैं. इस प्रोडक्ट की खासियत यह है कि इसमें बदबू को बेअसर कर दिया गया है और इसमें लीक-फ्री आराम की गारंटी दी गई है. इसे मेटलकोर बैंड ‘Converge’ के ड्रमर Ben Collar ने प्रमोट किया है. Collar ने कहा कि शो को बाथरूम ब्रेक के लिए नहीं रोका जा सकता. पिट डायपर के साथ मैं हाइड्रेटेड रह सकता हूं और बीट्स मिस नहीं करता.
ये भी पढ़ें: ठंडी में बार-बार हमें सूसू क्यों लगती है?
लॉन्च होते ही हुआ ‘सोल्ड आउट’£59 पाउंड यानी 6000 की कीमत वाला यह प्रोडक्ट सिर्फ Liquid Death की वेबसाइट पर उपलब्ध था. लेकिन लॉन्च होने के तुरंत बाद यह एक दिन में ही सोल्ड आउट हो गया. अब इसका दूसरा स्टॉक कब आयेगा, यह कहना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर इस अंडरवियर और डायपर को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
वीडियो: इस दीवार पर सूसू करना आपको भिगवा देगा, कैसे? जान लीजिए!