US Election: जो बाइडन की पत्नी ने ट्रंप को वोट दिया? फर्स्ट लेडी की ड्रेस को लेकर अमेरिका में ये क्या चल रहा?
US Election Results 2024: राष्ट्रपति Joe Biden की पत्नी Jill Biden लाल कपड़े में वोट डालने पहुंची थीं. लाल रंग को Donald Trump की रिपब्लिकन पार्टी से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में लोग इंटरनेट पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या जिल बाइडन ने डॉनल्ड ट्रंप को वोट दिया है?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election Results) के लिए वोटों की गिनती जारी है. एक तरफ डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मुकाबले की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेट नेता जो बाइडन (Joe Biden) की पत्नी की भी चर्चा हो रही है. दरअसल, जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन (Jill Biden) लाल कपड़े में वोट डालने पहुंची थीं. लाल रंग को ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन से जोड़कर देखा जाता है.
ऐसे में लोग इंटरनेट पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या जिल बाइडन ने डॉनल्ड ट्रंप को वोट दिया है? वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी रात को कमला हैरिस, हॉवर्ड विश्वविद्यालय में एक वॉच पार्टी की मेजबानी कर रही हैं. वॉइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया है कि जो बाइडन और उनकी पत्नी इस पार्टी में शामिल नहीं होंगे. कहा गया है कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला वॉइट हाउस निवास में अपने पुराने सहयोगियों और वरिष्ठ वॉइट हाउस कर्मचारियों के साथ चुनाव परिणाम देखेंगे. जिस जगह पर ये पार्टी हो रही है, वहां से वॉइट हाउस की दूरी 2 मील से भी कम है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप बनेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति? कमला हैरिस से कांटे की टक्कर
इन दो अपडेट्स के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोको नाम की यूजर ने लिखा,
“जिल ने वोट देने के लिए पूरी तरह लाल कपड़े पहने थे. एक डेमोक्रेट राजनेता की पत्नी होने के नाते, ऐसा नहीं हो सकता कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं हो कि इससे क्या मैसेज जाता है. बाइडन और जिल नाराज हैं.”
इयान माइल्स चियोंग नाम के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने लिखा,
“जिल बाइडन ने वोट डालने के लिए ‘रिपब्लिकन पार्टी का लाल रंग’ पहना है. जो बाइडन कमला हैरिस की वॉच पार्टी में शामिल नहीं होंगे. इसका हिसाब लगाइए.”
वॉल स्ट्रीट सिल्वर नाम के हैंडल ने लिखा,
"क्या जिल बाइडन ने डॉनल्ड ट्रंप को वोट दिया? वोट देते समय लाल रंग पहनना और ये जानते हुए कि उनकी तस्वीर खींची जाएगी..."
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“जिल बाइडन का ‘रिपब्लिकन रेड’ पहनकर वोट देना, मेरे लिए आज तक की सबसे मजेदार बात है.”
अमेरिका में वोटों की गिनती अब भी जारी है. अब तक जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. हालांकि, जानकार बता रहे हैं कि कमला हैरिस ने उनका कड़ी टक्कर दी है.
वीडियो: US Elections: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होती है वोटिंग?