20 साल से छींकने की बीमारी से परेशान था शख्स, उसकी नाक में जो मिला वो जान हैरान रह जाएंगे!
चीन के शांक्सी प्रांत में रहने वाला श्याओमा छींकने की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और फिर जो पता चला, वो देख हर कोई हैरान रह गया. उसकी नाक से 2 सेंटीमीटर की डाइस मिली.
मौसम चेंज होने के साथ ही अक्सर लोग छींकने (Sneezing) और नाक बंद जैसी समस्या से परेशान हो जाते हैं. अधिकतर लोग ऐसे मौसम में इस तरह की समस्या से जूझते हैं. लेकिन जब ये बीमारी महीनों तक ठीक ना हो तो परेशान होना लाजिमी है. इसी समस्या से परेशान था चीन के शांक्सी प्रांत में रहने वाला श्याओमा (Dice in Chinese man nose). जो इस समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और फिर जो पता चला, वो देख हर कोई हैरान रह गया.
South China Morning Post में छपी एक खबर के मुताबिक श्याओमा (Xiaoma) पहले तो इस समस्या का घरेलू इलाज ही करता था. लेकिन जब लंबे समय तक ये बीमारी ठीक नहीं हुई तो वो डॉक्टर के पास पहुंचा. उसने जियान के गॉक्सिन अस्पताल में डॉक्टर्स को अपनी परेशानी के बारे में बताई. मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक डॉक्टर्स ने उसे एक तरह की एलर्जी से पीड़ित पाया. हालांकि जब नाक की एंडोस्कोपी की गई तो उसमें कोई चीज फंसी हुई नजर आई. जो देखने में सफेद गांठ के तरह की दिखाई दे रही थी.
ये भी पढ़ें: हर बीमारी का सुनकर लगता है वो आपको भी है, तो इसकी वजह ये बीमारी है
दो सेंटीमीटर की थी डाइसकड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने उस चीज को नाक के अंदर से बाहर निकाला. फिर पता चला कि यह दो सेंटीमीटर का एक डाइस था, जो नाक के अंदर फंसा हुआ था. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब पता चला कि ये डाइस पिछले कई सालों से उसके नाक में फंसा हुआ था. इतने लंबे समय से अंदर रहने की वजह से वो डाइस थोड़ा गल भी गया था.
श्याओमा ने याद किया कि जब वो लगभग तीन- चार साल का ही था, तब यह पासा गलती से उसकी नाक में चला गया होगा. इलाज के समय श्याओमा की उम्र 23 साल थी.यानी ये डाइस लगभग 20 साल से उनकी नाक के अंदर था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि डाइस नाक में कैसे पहुंचा. श्याओमा ने इस पूरे वाकये को ऑनलाइन शेयर किया. श्याओमा के मुताबिक डाइस नाक के निचले मार्ग में स्थित था, जिससे श्लेष्मा झिल्ली (Mucous membrane) को नुकसान पहुंचा था. गनीमत ये रही कि 20 साल से नाक में डाइस रहने के बावजूद उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई.
वीडियो: तारीख: चीन की दीवार का इतिहास क्या है? ड्रैगन और इस दीवार का क्या रिश्ता है?