CISCE यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन इग्ज़ामिनेशन बोर्ड ने मंगलवारको 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए. जिसमें ICSE यानी 10वीं के 98.54फीसदी बच्चे पास हो गए. वहीं ISC यानी 12वीं का स्कोर 96.52 फीसदी रहा.99.60% नंबर के साथ जूही कजारिया और मनहर बंसल ने ICSE टॉप किया. जबकि 12वीं कीपरीक्षा में बेंगलुरू की विभा स्वामीनाथन और कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल नेटॉप किया. दोनों ने ISC की परीक्षा में पहली बार 100 फीसदी नंबर लाकर इतिहास रचदिया.विभा स्वामीनाथन ने मीडिया से बात करते हुए कहा: सच कहूं, तो मैंने कभी पढ़ाई केशेड्युल का सख्ती से पालन नहीं किया. बस मैं कुछ-कुछ घंटों के गैप में पढ़ाई करतीथी. और पूरी लगन के साथ तैयारी की. बेंगलुरू के माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल सेपढ़ाई करने वाली विभा ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पर मुश्किल से 6-7 घंटे ही रोज़देती थी. उसके बाद वो अपने स्कूल के दूसरे एक्टिविटिज़ और अलग-अलग कंसेप्ट्स कीपढ़ाई में ज्यादा ध्यान देती थी. विभा अपने स्कूल में भाषण देने के स्किल के लिए भीकाफी फेमस हैं. 17 साल की विभा कई मॉडल यूनाइटेड नेशन इवेंट की विनर भी रह चुकीहैं. इन सबके अलावा विभा को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है साथ ही वो कुत्तों कोबचाने वाली संस्था के साथ भी जुड़ी हुई हैं.विभा स्वामीनाथन कई मॉडल यूनाइटेड नेशन इवेंट की विनर भी रह चुकी हैं.अपने फ्यूचर प्लानिंग पर बात करते हुए विभा ने कहा कि वो वकील बनना चाहती हैं,जिसकी पढ़ाई वो नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी से करना चाहेंगी. दूसरी तरफविभा के साथ टॉप करने वाले देवांग को भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं. टॉप करने परदेवांग ने कहा: मैं रिज़ल्ट से काफी खुश हूं, मेरे ऊपर पढ़ाई का कोई प्रेशर नहींथा. मैं पढ़ाई के साथ-साथ स्विमिंग, फिल्म और गाने सुनने के लिए भी टाइम निकाल लेताथा. मैं आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता हूं.12वीं टॉप करने पर कोलकाता के देवांग को भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं.इस बार सीबीएसई की ही तरह CISCE ने भी समय से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया. ICSE की10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च तक हुई, वहीं ISC की 12वीं की परीक्षा 4फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी.--------------------------------------------------------------------------------