The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • desi farmer jugaad with beer b...

बीयर की बोतल, ढिबरी, मोबाइल कवर... आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए किसान का देसी जुगाड़ वायरल!

आम के आम, गुठलियों के दाम

Advertisement
Farmer Jugaad Viral
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट
pic
रवि पारीक
7 अप्रैल 2023 (Updated: 7 अप्रैल 2023, 13:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जुगाड़ केवल एक शब्द नहीं बल्कि इमोशन है, खासकर हम भारतीयों के लिए. छोटी-छोटी चीजों का हटके इस्तेमाल हमसे बेहतर कौन ही कर सकता है. सस्ते खर्चे में अच्छे जुगाड़ हम ही बना सकते हैं. इस जुगाड़ से जुड़ी कई सारी खबरें सोशल मीडिया (Indian Jugaad Viral Videos) पर काफी देखे जाते हैं. अब ऐसा ही एक और जुगाड़ का वीडियो देख लोग तारीफ कर रहे हैं. जुगाड़ एक किसान ने अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए किया है. खाली बीयर की बोतल, मोबाइल कवर और एक बोल्ट से किसान ने गजब खेल कर दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक किसान ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है कि लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. इस किसान ने बीयर की एक खाली बोतल ली. उसे खेत में खड़े पेड़ से लटकाया. बोतल के नीचे एक मोबाइल का कवर लटकाया और उसके ऊपर एक नट बोल्ट बांध दिया. अब जैसे ही हवा चलती है, कवर जोर से हिलता है. कवर के साथ बोल्ट हिलकर बोतल से टकराता है. इससे आवाज आती है जिसके कारण आवारा जानवर भाग जाते हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. किसान के लिए आवारा पशु एक बड़ी परेशानी होते हैं. फसल बचाने के लिए उन्हें खेत में खड़े रहना पड़ता है. इस जुगाड़ से वे घर पर आराम से बिना पशुओं की टेंशन के रह सकते हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि किसान ने अपने 3 बीघा खेत में कई जगह पर ऐसा जुगाड़ लगाया हुआ है. तेज हवा में चारों ओर से आवाज आती है और इसके कारण पशुओं को लगता है कि कोई पास में है. वे फसल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इस जुगाड़ का वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि कम संसाधनों का बढ़िया इस्तेमाल तो हम ही कर सकते हैं.' किसी ने लिखा कि जुगाड़ करने में हिंदुस्तानियों का तोड़ नहीं है.'

 कुल मिलाकर लोगों को तो ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष कश्यप पर NSA, तमिलनाडु पुलिस का एक्शन बिहार सरकार पर क्या आरोप लगे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement