The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Deoria Rape Case : Full histor...

देवरिया रेप केस : सिलाई-कढ़ाई सिखाने से लेकर कैसे करोड़पति बन गई गिरिजा

पूरा परिवार अब पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement
Img The Lallantop
देवरिया के शेल्टर होम से पुलिस ने 24 बच्चियों को छुड़ाया है. 18 बच्चियां गायब हैं. पुलिस ने शेल्टर होम चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
pic
अविनाश
7 अगस्त 2018 (Updated: 7 अगस्त 2018, 11:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूर्वी यूपी के देवरिया जिले में एक कस्बा है भटनी. इस भटनी इलाके में खूखून्दू ब्लॉक है. इस ब्लॉक में एक गांव है जिसका नाम है नूनखार. यहां के रहने वाले मोहन त्रिपाठी भटनी के चीनी मिल में टाइम कीपर थे. चीनी मिल की ओर से मोहन त्रिपाठी को रहने के लिए एक घर मिला था. इस घर में वो अपनी पत्नी गिरिजा त्रिपाठी के साथ रहते थे. इसी घर में मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान की शुरुआत हुई थी. 26 फरवरी 1993 को चिट फंड कंपनी के तहत इस संस्था का रजिस्ट्रेशन हुआ था. मोहन त्रिपाठी की पत्नी गिरिजा त्रिपाठी इस संस्थान का काम देखने लगीं. वो महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने लगी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने की भी ट्रेनिंग शुरू हुई. इसके बाद महिलाओं को शिक्षा देने का भी काम शुरू हुआ. वहीं मोहन त्रिपाठी चीनी मिल में काम करते रहे.
बंद हो गई चीनी मिल और फिर और बड़ा हो गया कारोबार
गिरिजा त्रिपाठी (बाएं) इस शेल्टर होम को चलाती थी. गिरिजा के पति मोहन त्रिपाठी चीनी मिल में टाइम कीपर थे.
गिरिजा त्रिपाठी (बाएं) इस शेल्टर होम को चलाती थी. गिरिजा के पति मोहन त्रिपाठी चीनी मिल में टाइम कीपर थे.

लेकिन 2002 में चीनी मिल बंद हो गई. उसपर ताला लटक गया. इसके बाद मोहन त्रिपाठी की नौकरी भी चली गई और फिर पूरा परिवार देवरिया चला आया. यहां गिरिजा त्रिपाठी का देवरिया के कई और संस्थाओं के संचालकों से संपर्क हुआ और फिर गिरिजा त्रिपाठी ने देवरिया में मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान की शुरुआत की. देवरिया आने के बाद गिरिजा त्रिपाठी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धीरे-धीरे गिरिजा त्रिपाठी को बाल गृह, बालिका गृह, शिशु गृह के साथ ही गोरखपुर और देवरिया में वृद्धाश्रम चलाने का भी लाइसेंस मिल गया. इन सारी संस्थाओं को चलाते हुए गिरिजा त्रिपाठी ने अकूत संपत्ति इकट्ठी की और उस पैसे से देवरिया के रजला इलाके में एक बड़ा प्लाट खरीद लिया. इसी प्लाट में गिरिजा त्रिपाठी ने अपना दो मंजिला घर बनवाया और मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान को भी यहीं पर शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद गिरिजा त्रिपाठी ने उसरा बाजार में वृद्दाश्रम खोलने के लिए भी जमीन का बड़ा प्लाट खरीदा और वहां वृद्धाश्रम चलाने लगीं.
कई बार मिला सम्मान
पुलिस ने कंचनलता त्रिपाठी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कंचनलता त्रिपाठी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गिरिजा त्रिपाठी को महिला संरक्षण और उत्थान के क्षेत्र में कई बार सम्मान मिला है. हर साल दो अक्टूबर को रेडक्रॉस सोसाइटी उसे सम्मानित करती रही है. 2017 में फिक्की ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली देश की 150 महिलाओं को सम्मानित किया गया था, जिसमें गिरिजा त्रिपाठी का भी नाम था. 26 जनवरी 2017 को देवरिया के तत्कालीन एसपी राकेश शंकर ने भी गिरिजा त्रिपाठी को सम्मानित किया था. नागरी प्रचारिणी सभा की ओर से भी गिरिजा त्रिपाठी को सम्मान मिला था. गिरिजा त्रिपाठी कई बार सामूहिक विवाह का भी आयोजन करती थीं, जिसमें शहर के बड़े-बड़े लोग मौजूद रहते थे.
5 अगस्त को थाने पहुंची बच्ची, तो खुल गया मामला

पुलिस को संरक्षण गृह में छापेमारी के दौरान 18 बच्चियां गायब मिली हैं.

मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान में 5 अगस्त की शाम तक सबकुछ पहले की ही तरह चल रहा था. शाम को 13 साल की एक बच्ची संस्थान के फर्स्ट फ्लोर पर खड़ी थी. बच्ची को देखकर संस्थान चलाने वाली गिरिजा त्रिपाठी ने उसे नीचे बुलाया और ग्राउंड फ्लोर की सफाई करने का आदेश दिया. बच्ची सफाई करने लगी. इसी दौरान गिरिजा त्रिपाठी का मोबाइल बजा. वो फोन लेकर बात करने लगी. बात करने के दौरान बच्ची को ग्राउंड फ्लोर से सीधे बाहर भागने का मौका मिल गया. बच्ची के मुताबिक जब गिरिजा त्रिपाठी बात करने में व्यस्त हो गई, उसने एक सेकेंड भी देर नहीं की और वहां से भागकर महिला थाना पहुंच गई. वहां उसने पुलिस को बताया-
''हर रोज शाम चार बजे के करीब बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोग आते थे. कभी लाल, कभी सफेद और कभी काली गाड़ी आती थी. मैम उन गाड़ियों में दीदी को ले जाती थीं. दीदी लोग अगले दिन सुबह वापस आती थीं. जब वो वापस आती थीं तो रोती हुई दिखती थीं. जब हम लोग पूछते तो कोई भी दीदी कुछ भी नहीं बताती थी. छोटे-छोटे बच्चों से पोछा लगवाया जाता था. जब बच्चे पोछा लगाने और सफाई करने से इन्कार कर देते थे, तो छोटी मैडम और बड़ी मैडम पिटाई करती थीं. इतना ही नहीं हम लोगों को खाना भी नहीं दिया जाता था.''
सील कर दिया गया है संस्थान

पुलिस ने 6 अगस्त की देर रात संस्थान को सील कर दिया.

जब बच्ची ने पुलिस के सामने मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान का कच्चा-चिट्ठा बताया तो पुलिस तुरंत ही हरकत में आ गई. पूरी पुलिस फोर्स संस्थान पहुंची और वहां की जांच शुरू कर दी. संस्थान पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 24 लड़कियों को छुड़ाया. वहां पर रजिस्टर में 42 लड़कियों के होने की बात लिखी थी, लेकिन 18 लड़कियां गायब हैं. पुलिस ने जब गिरिजा त्रिपाठी और मोहन त्रिपाठी से पूछताछ की तो वो कुछ खास बता नहीं सके, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संस्थान को सील कर दिया है. पुलिस ने गिरिजा और मोहन की बेटी और संस्थान की अधीक्षिका कंचनलता को भी 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छुड़ाई गई सभी 24 लड़कियों का मेडिकल करवाया गया है. इन बच्चियों के मेडिकल के लिए 6 अगस्त को एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया था, जिसके हेड देवरिया के सीएमओ डॉ. धीरेंद्र कुमार हैं. सीएमओ के साथ ही महिला डॉक्टरों की टीम भी बच्चियों की जांच कर रही है.
विदेश भेजी गईं बच्चियां

अधिकारियों से पूछताछ में बच्चियों ने दावा किया है कि यहां से एक बच्चे और तीन बच्चियों को स्पेन भेजा गया है.

मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान में यौन शोषण की बात सामने आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और एडीजी अंजू गुप्ता को लखनऊ से हेलिकॉप्टर के जरिए 6 अगस्त को देवरिया भेजा गया. वहां बच्चियों से पूछताछ के दौरान बस्ती की रहने वाली एक युवती ने बताया कि इस संस्थान से अब तक एक बच्चे और तीन बच्चियों को विदेश भेजा गया है. बच्ची के मुताबिक नवंबर 2017 में दो विदेशी पुरुष और दो विदेशी महिलाओं की टीम संस्थान में आई थी. वहां से चारों लोग एक नाबालिग बच्चे और तीन लड़कियों को अपने साथ ले गए. लेकिन वो अब भी वापस नहीं लौटे. युवती के मुताबिक वो सभी विदेशी स्पेन के रहने वाले थे. युवती के मुताबिक संस्थान से हर रोज रात को चार-पांच लड़कियों को बाहर भेजा जाता है. वो लड़कियां अगली सुबह वापस आती हैं. युवती के मुताबिक करीब दो महीने पहले एक लड़की को रात में कार से बाहर भेजा गया था, लेकिन वो अब भी नहीं लौटी है.
तीन साल में भेजी गईं 707 बच्चियां

तीन साल पहले ही इस संस्थान का सरकारी फंड रोक दिया गया था. इसके बाद भी पुलिस को जो भी बच्ची बरामद होती, उसे इसी संस्थान में भेज दिया जाता था.

मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह की मान्यता पहले से भी संदिग्ध है. देवरिया के एसपी रोहन पी कनय के मुताबिक जब पूरे प्रदेश में पालना घोटाले की सीबीआई जांच हुई थी, तो उस वक्त मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह का नाम भी घोटाले में सामने आया था. इसके बाद सरकार की ओर से 2015 में ही इस संस्था का फंड रोक दिया गया था. महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव रेणु कुमार की ओर से 2017 में ही इस संस्था को बंद करने का निर्देश दिया था. इसके बाद शासन के आदेश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने 28 महिलाओं के साथ ही वहां रह रहे सात बच्चों को गोरखपुर शिफ्ट करने के लिए पत्र लिख दिया. हालांकि मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह पहले की ही तरह चलता रहा. संस्थान के आधिकारिक तौर पर बंद होने के बाद भी लगातार तीन साल तक पुलिसवाले यहां पर बच्चियों को भेजते रहे. घर से भागी हुई या गुमशुदा कुल 707 लड़कियों को पुलिसवालों ने तीन साल के दौरान इस संस्थान में पहुंचाया था. संस्थान के रिकार्ड के मुताबिक इन 707 बच्चियों में से 697 बच्चियों को परिवार वालों के पास वापस भेज दिया गया. 10 लड़कियां इसी संस्थान में रह रही थीं. और इन लड़कियों के लिए सरकार की ओर से पैसे नहीं दिए जा रहे थे. सूत्रों की माने तो मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह को इलाके के बड़े-बड़े लोग मोटा पैसा देते थे, जिसकी वजह से गिरिजा त्रिपाठी सरकारी पैसे न मिलने के बाद भी संस्था को चला रही थी.
28 जुलाई को भी पहुंची थी पुलिस

28 जुलाई को जब पुलिस इस संरक्षण गृह तक पहुंची थी, तो गिरिजा त्रिपाठी और कंचनलता त्रिपाठी ने पुलिस पर ही सवाल उठा दिए थे.

तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने 28 जुलाई 2018 को मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह को शिफ्ट करवाने के लिए पुलिस टीम भेजी थी. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची, तो मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह की अधीक्षक कंचनलता पुलिस से उलझ गई. पुलिस टीम इतनी परेशान हुई कि जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 31 जुलाई को अधीक्षक कंचनलता और संचालिका गिरिजा त्रिपाठी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद गिरिजा त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर फंसाने का भी आरोप लगाया. गिरिजा ने महिला एवं बाल विकास विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वीकृति के बाद भी विभाग की ओर से संस्था को फंड नहीं दिया जा रहा है. जिला प्रोबेशन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए गिरिजा त्रिपाठी ने कहा था कि प्रभात गलत सूचनाएं दे रहे हैं, इसलिए वो आमरण अनशन करेगी.
शेल्टर होम बंद करने का था आदेश

महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा है कि ये संस्थान अवैध रूप से चल रहा था.

यूपी में महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा है कि देवरिया का शेल्टर होम गैर-कानूनी ढंग से चल रहा था. इसे बंद करके वहां की महिलाओं, लड़कियों और बच्चों को शिफ्ट करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ. मां विंध्यवासिनी नारी संरक्षण गृह में कितने बच्चे, महिलाएं और लड़कियां रह रहे थे, उसके भी रिकॉर्ड नहीं मिले हैं.
हटाए गए डीम, कई और अधिकारी नपे
मां विंध्यवासिनी संरक्षण गृह का काला सच सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के डीएम सुजीत कुमार को हटा कर वेटिंग में डाल दिया गया है. इसके अलावा पूर्व प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी डीपीओ रहे नीरज कुमार और अनुज सिंह पर भी विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव महिला एवं बाल कल्याण विभाग से रिपोर्ट तलब की है.
और बात अब राजनीति की

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने 7 अगस्त को दिल्ली में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.

देवरिया कांड पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है. वहीं योगी सरकार ने प्रमुख सचिव से मामले की रिपोर्ट तलब की है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ऐसा क्यों हो रहा है. सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन कह रहे हैं कि यूपी में राक्षस राज दिख रहा है. योगीजी बलात्कारियों को बचाने में माहिर हैं. अगर यूपी सरकार जांच करेगी तो दोषी बच जाएंगे. कांग्रेस ने भी योगी सरकार को दोषी ठहराया है. आम आदमी पार्टी की ओर से भी योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं.


वहीं इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश की महिला व बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राजनीतिक दल इसे मुद्दा बना रहे हैं, जिनके संरक्षण में यह बालिका गृह चलता रहा. लेकिन ये सियासी लोग हैं. हर मुद्दे को सियासी रंग दे देते हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष एक दूसरे पर सिर्फ आरोपों की राजनीति कर रहे हैं. हकीकत ये है कि देवरिया हो या फिर मुजफ्फरपुर, इनके मामले सामने आए हैं तो चर्चा हो रही है. नहीं तो देश के हर राज्य में ऐसे तमाम संरक्षण गृह हैं, जहां की कहानियां सामने आने लगेंगी, तो इंसानियत पर भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरपुर जैसा देवरिया का केस, कार आती थी, 15 साल से बड़ी लड़कियों को कहीं ले जाती थी

मुजफ्फरपुर रेप केस में जिन मंत्री के पति का नाम आया है, वो हर घाट का पानी पिए हैं

मुजफ्फरपुर बालिका गृह : जहां बच्चियों से रेप के लिए इस्तेमाल की जाती थीं 67 किस्म की नशीली दवाएं

मुजफ्फरपुर : कौन हैं वो 10 लोग जिनकी वजह से हुआ था 34 बच्चियों से रेप

कौन है ब्रजेश ठाकुर, जिसके बालिका गृह में 34 बच्चियों से रेप हुआ है?

मुजफ्फरपुर ही नहीं, बिहार की इन 14 जगहों पर भी बच्चे-बच्चियों से हुआ है रेप!

34 बच्चियों से बार-बार रेप और एक बच्ची की हत्या, फिर भी ये मामला दबा हुआ क्यों है?

TISS के ऑडिट ने बताया था, मुजफ्फरपुर की बालिका गृह में बच्चियों का रेप होता था-

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement