The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi women arrested on abduct...

बेटे की चाह में किसी और का बच्चा किडनैप किया, धर्म पता चला तो सड़क पर लावारिस छोड़ दिया

आरोप है कि महिला ने बच्चे को अगवा करने के बाद उसे केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो दूसरे धर्म का था.

Advertisement
delhi women arrested on abducting a boy who abandoned him because of his religion
दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने एक चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया था. (तस्वीर:PTI/unsplash.com)
pic
शुभम सिंह
19 नवंबर 2024 (Published: 17:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक महिला को पुलिस ने चार साल के एक बच्चे को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बाद में महिला ने बच्चे को छोड़ दिया था, लेकिन इसकी वजह खबर बन गई. महिला ने लाल किले के पास से अपहरण करने के बाद कथित तौर पर बच्चे को केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो दूसरे धर्म का था. पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के हाथों में सुरक्षित पहुंचा दिया है और उसको चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

यह घटना पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर की है. जहां 46 साल की रचना देवी नाम की महिला ने सड़क से एक बच्चे को चोरी कर लिया था. हिंदुस्तान टाइम्स की हेमानी भंडारी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्हें बच्चे के गायब होने की जानकारी 7 नवंबर को दोपहर एक बजे मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर बच्चे की मां रुखसाना ने पुलिस को बताया कि वो परेड ग्राउंड के पास फुटपाथ पर अपने बच्चे के साथ रहती थीं. रुखसाना ने कहा,

“मैं करीब सुबह 10:30 बजे पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने गई थी. वापस आने पर मैंने देखा कि मेरा बच्चा गायब है.”

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के करीब 400 सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया. इसमें एक महिला काफी देर तक इलाके में घूमते हुए देखी गई. इस दौरान उसने एक बच्चे को फुटपाथ पर देखा. जब उसने गौर किया कि बच्चे की मां उसके पास नहीं है तो उसने उसे उठा लिया. फिर उसे लेकर एक ऑटो रिक्शा में बैठी और निकल गई. पुलिस ने ऑटो चालक को छानबीन के बाद पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने महिला को सीलमपुर चौक पर ड्रॉप किया था.

मामले की जांच के दौरान 8 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क के एक शेल्टर होम में एक बच्चे को रखा गया है. पुलिस ने बताया कि इसके बाद बच्चे की काउंसलिंग और मेडिकल जांच कराई गई. फिर उसे उसकी मां को सौंप दिया गया.

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (नॉर्थ) के डिप्टी कमिश्नर राजा बंथिया ने बताया,

“बच्चे को अगवा करने वाली महिला की पहचान की गई. उसके बाद 12 नवंबर को कृष्णा नगर की निवासी रचना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ है.”

दूसरे धर्म का निकला, इसलिए वापस छोड़ दिया

पुलिस के मुताबिक रचना देवी ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक बेटे की चाह में उसने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि रचना की दो बेटियां हैं, लेकिन उसे एक बेटा चाहिए था. वो कंसीव नहीं कर पा रही थी इसलिए उसने किसी और के बेटे को किडनैप कर लिया. लेकिन जब रचना को पता चला कि जिस लड़के को वो सड़क से उठाकर घर लाई थी वो दूसरे धर्म का है तो उसने उसे शास्त्री पार्क के पास सड़क पर छोड़ दिया. इसके बाद एक राहगीर ने सड़क पर बच्चे को रोते हुए देखा. उसी ने पास के शेल्टर होम को सूचना दी थी.

वीडियो: तारीख: एक गुलाम की बगावत ने रोम को हिला दिया! ग्लैडिएटर्स की पूरी कहानी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement