OLA ड्राइवर ने रास्ते में रोक दी कैब! डरी सहमी महिला यात्री ने ओला के CEO भाविश अग्रवाल से क्या कहा?
Shazia नाम की महिला ने Linkedin पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उसने Gurugram तक जाने के लिए OLA कैब बुक की थी. लेकिन यात्रा के दौरान रास्ते में ड्राइवर ने कैब रोक दी. इसके बाद कुछ अंजान लोगों ने कैब को घेर लिया. महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान ऐप पर इमरजेंसी में यूज होने वाली SOS सुविधा भी काम नहीं कर रही थी.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: OLA के मालिक ने वीक ऑफ पर ऐसा कुछ कहा कि पब्लिक ने 'क्लास' लगा दी