The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Schools Bomb Threat by e...

अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकते... दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Schools Bomb Threat email: शनिवार, 14 दिसंबर को एक बार फिर कुछ स्कूलों को ईमेल की जरिए धमकी भेजी गई. इन स्कूलों में DPS (R.K.पुरम) और रयान इंटरनेशनल स्कूल (वसंत कुंज) शामिल हैं.

Advertisement
Delhi Schools Bomb Threat by email wrote justice of Allah
दिल्ली स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की मिली धमकी (फोटो साभार: ANI('X')
pic
अर्पित कटियार
14 दिसंबर 2024 (Published: 14:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने (Delhi Schools Bomb Threats) का सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार, 14 दिसंबर को एक बार फिर कुछ स्कूलों को ईमेल की जरिए धमकी भेजी गई. इन स्कूलों में DPS (R.K.पुरम) और रयान इंटरनेशनल स्कूल (वसंत कुंज) शामिल हैं. लेकिन इस बार जो ईमेल स्कूलों को भेजा गया, वो खूब सुर्खियों में है. दरअसल, ये ईमेल ‘childrenofallah@outlook.com’ से भेजा गया और उस पर ‘बैरी अल्लाह’ के नाम से सिग्नेचर भी हैं.

क्या लिखा है ईमेल में?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बम की धमकी वाले ईमेल में लिखा था-

“अल्लाह उसकी सज़ा का विरोध करने वालों की कोशिशों को देख रहा है. लेकिन वे व्यर्थ हैं. कोई भी इंसान अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकता.”

इस मेल में लिखा गया कि पैगंबर मोहम्मद ने अल्लाह के खिलाफ जाने वाले किसी भी शख्स को दुनिया का "दुश्मन" घोषित कर दिया है. आगे लिखा गया- 

“हमें रोकने की आपकी कोशिश हम देख रहे हैं. यह काम नहीं करेगा. पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की अनुमति दी है. हमारे बम जैकेट को पैगंबर मोहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है. वे अपने लक्ष्य में विफल नहीं होंगे. हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक हैं. वे अपना काम पूरा करेंगे.”

ईमेल में धमकी देते हुए लिखा गया कि शनिवार को जब छात्र वहां मौजूद नहीं होंगे, तब स्कूल की इमारतों को गिरा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में आई पुलिस, क्या पता चला?

लगातार मिल रही हैं धमकियां

बीते कुछ समय से लगातार दिल्ली-NCR के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिलती आ रही हैं. 13 दिसंबर को भी कॉल और इमेल के जरिए 16 प्राइवेट स्कूलों को ये धमकी दी गई थी. इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के DCP रवि कुमार सिंह ने कहा था कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चला है कि स्कूलों को ये ईमेल देश के बाहर से भेजे गए थे. इसके अलावा 8 दिसंबर को दिल्ली के 40 से ज़्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिलने की ख़बर सामने आई थी. तब ईमेल भेजने वाले ने बम न फोड़ने के एवज में 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) मांगे थे. इन स्कूलोंं में DPS आरके पुरम और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका समेत कई बड़े स्कूल शामिल थे.

स्कूलों में लगातार मिल रही बम धमकियों से अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच जारी है और सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

वीडियो: दिल्ली में स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल भेजकर मांगी 25 लाख की फिरौती

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement