The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi police found body of hiv...

दिल्ली में समलैंगिक युवक की हत्या कर शव रेलवे यार्ड में फेंका, प्राइवेट पार्ट काटा गया

मृतक HIV पॉजिटिव था और उसके समलैंगिक होने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
delhi police found body of a hiv positive man in palam railway station yard confirms murder
दिल्ली पुलिस को पालम रेलवे स्टेशन के एक यार्ड में 25 साल के एक युवक की लाश मिली है. (तस्वीर: इंडियन रेलवे/दिल्ली पुलिस)
pic
शुभम सिंह
3 दिसंबर 2024 (Updated: 3 दिसंबर 2024, 19:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस को पालम रेलवे स्टेशन में खाली पड़े यार्ड में 25 साल के एक व्यक्ति की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक, किसी ने उस व्यक्ति की हत्या करके लाश यार्ड में फेंक दी. जांच के दौरान पुलिस को मृतक का प्राइवेट पार्ट कटा मिला. ये भी बताया गया है कि मृतक HIV पॉजिटिव था और वो समलैंगिक हो सकता है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हत्या का केस दर्ज किया गया, जांच जारी

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैंटोंमेंट पुलिस स्टेशन के कंट्रोल रूम को 27 नवंबर की शाम 4:30 बजे एक व्यक्ति की लाश की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां लाश विक्षिप्त अवस्था में मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

“यह काफी भयावह दृश्य था. युवक के प्राइवेट पार्ट्स को क्षत-विक्षत कर दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि उसके चेहरे और सिर पर पत्थर या ईंट जैसी कोई भारी-भरकम चीज़ से वार किया गया था. युवक का मोबाइल फोन भी घटनास्थल से बरामद किया गया था.”

पुलिस ने बताया कि उसके फोन की जांच करने पर व्यक्ति की पहचान हुई और उसके परिवार को सूचित किया गया.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डिप्टी कमिशनर सुरेंद्र चौधरी ने युवक की हत्या किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी तो डोली में अस्पताल ले गए, गांववालों की मजबूरी का वीडियो वायरल

मृतक HIV पॉजिटिव, दो दिन बाद बरामद हुई लाश

युवक के बारे में फिलहाल जो जानकारी आई है, उसके अनुसार वो मूलत: राजस्थान का था और दिल्ली में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए काम करता था. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज तलाशने पर मालूम पड़ा कि उसे 25 नवंबर की शाम यार्ड में जाते देखा गया था. उसके पीछे-पीछे यार्ड में दो और युवकों को भी जाते देखा गया. पुलिस ने उन युवकों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक हत्या में उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है.

परिजनों ने बताया कि युवक 25 नवंबर की शाम को अपने रिश्तेदारों से मिलने निकला था. उसके वापस नहीं आने पर गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने भी द्वारका सेक्टर 23 में युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.  

आजतक के हिमांशु की रिपोर्ट के अनुसार, जब युवक के मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि वो एक तरफ तो शादीशुदा था लेकिन उसका एक दूसरे आदमी के साथ रिश्ता था.  जांच में यह भी मालूम पड़ा कि युवक HIV पॉजिटिव है. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या युवक की हत्या में उसका सेक्सुअल ओरिएंटेशन तो वजह नहीं थी.

वीडियो: आसान भाषा में: कैसे होती है क्राइम सीन की जांच?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement