8वीं पास बना फर्जी IPS, तगड़ी ठगी की, UPSC वाले लड़कों को देख आया था आइडिया!
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ठगी के आरोप में ‘IPS विकास यादव’ को गिरफ्तार किया है. दिल्ली की एक महिला डॉक्टर ने विकास यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पहले आपको बता दें कि विकास यादव असल में कोई IPS अधिकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि विकास फर्जी IPS बनकर लोगों को ठगा करता था. उसने बाकायदा सोशल मीडिया पर अपना फर्जी अकाउंट भी बना रखा है. 'IPS Vikash Yadav' के नाम से.
सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाईआजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, विकास यादव मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि उसने आठवीं तक पढ़ाई की है. लेकिन अपने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि वो कंप्यूटर साइंस में IIT कानपुर से पास आउट है. इसके अलावा उसने खुद को यूपी कैडर का IPS अधिकारी बताया है. एसिस्टेंड सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस, ये उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, विकास यादव सोशल मीडिया पर खुद के बारे में फर्जी जानकारी देकर लोगों को फंसाता था. खासकर महिलाओं को और फिर उनके साथ ठगी किया करता था. आरोपी के खिलाफ यूपी और मध्य प्रदेश में इसी तरह के ठगी के कुछ मामले पहले से दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री के फर्जी दस्तखत कर लंबी ठगी कर डाली, पुलिस ने पूरे गैंग को ऐसे धरा
दिल्ली की डॉक्टर को ठगा!हाल में विकास यादव ने खुद को IPS बताकर आउटर दिल्ली के संजय गांधी हॉस्पिटल की एक डॉक्टर से 25 हजार रुपये ठगे थे. महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विकास यादव को गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, आठवीं की पढ़ाई करने के बाद विकास यादव दिल्ली के मुखर्जी नगर आ गया था. यहां वो एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा. मुखर्जी नगर में UPSC की तैयारी करने वालों को देखकर उसे ये आइडिया आया. इसके बाद उसने खुद को 2021 बैच का IPS अधिकारी बताते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और ठगी करने लगा. विकास यादव को आउटर दिल्ली की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सेx पूछताछ चल रही है.
अवध ओझा ने UPSC क्रैक करने का सरल तरीका बता दिया!