थोड़ी सुधरी थी, अब फिर से गंभीर कैटेगरी में पहुंची दिल्ली की हवा, आनंद विहार में 999 हुआ AQI
दिल्ली NCR की हवा जानलेवा होती जा रही है. 8 नवंबर की सुबह पूरे शहर का AQI 421 दर्ज किया गया. यहां के कई एयर मॉनिटरिंग स्टेशंस का AQI 400 से ऊपर है. वहीं, आनंद विहार में तो 7 नवंबर की रात ये 999 तक गिर गया.
पूरे दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality in Delhi) 8 नवंबर को दोबारा से ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गई है. इससे एक दिन पहले ही 7 नवंबर को इसमें मामूली सुधार देखा गया था. तब ये 'बहुत खराब'(Very Poor) कैटेगरी में थी. लेकिन एक दिन में ही यहां वायु प्रदूषण फिर तेजी से बढ़ा है. इसके चलते वायु गुणवत्ता वापस नीचे गिरकर 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच गई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार, पूरे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 8 नवंबर की सुबह 6 बजे 421 दर्ज किया गया. लोधी रोड, JLN स्टेडियम, सीरी फोर्ट, अरबिंदो मार्ग और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ एयर मॉनिटरिंग स्टेशंस को छोड़ दें तो लगभग सभी स्टेशंस में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' कैटेगरी में रही.
दिल्ली के ज्यादातर एयर मॉनिटरिंग स्टेशंस का AQI 400 से ऊपर रहा. इनमें आनंद विहार, द्वारका, शादीपुर, मंदिर मार्ग, आईटीओ, आर. के. पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, रोहिणी, पटपड़गंज, ओखला, इंडिया गेट और मुंडका जैसे स्टेशंस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 'वायु प्रदूषण से फेफड़े ही नहीं, हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने का भी खतरा'
आनंद विहार में 452, आर. के. पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 तो वहीं आईटीओ में 413 AQI दर्ज किया गया. वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. यहां का AQI 474 दर्ज किया गया. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में है.
आनंद विहार में AQI 999 तक गिरादिल्ली के आनंद विहार इलाके में 7 नवंबर की रात करीब 10 बजे AQI 999 चला गया. ये वायु गुणवत्ता की 'खतरनाक' कैटेगरी है. दिल्ली के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी वायु गुणवत्ता की हालत बेहद खराब है. NCR के इलाकों में 7 नवंबर को नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 439, गुरुग्राम में 364, गाजियाबाद में 338 और फरीदाबाद में 382 AQI दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम भी शुरू किया गया है. इसके तहत अब एक दिन ऑड और दूसरे दिन इवन नंबर की गाड़ियां चलाई जाएंगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए सरकारों को डांट लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और राज्य सरकारों से कहा है कि पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए किसानों को मुफ्त में दूसरे साधन मुहैया कराएं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सुप्रीम कोर्ट ने किसे कहा "आओ अदालत में"?